शॉन माइकल्स अब तक के सबसे शानदार WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। वह कई बार वर्ल्ड चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और दो बार रॉयल रंबल विजेता भी रह चुके हैं। माइकल्स को अपने समय के सबसे शानदार रैसलर में से एक माना जाता है और उन्होंने कुल 11 बार प्रो-रैसलिंग इलस्ट्रेटेड का मैच ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्हें रैसलमेनिया 26 में अंडरटेकर के खिलाफ रिटायर होना पड़ा था। बाद में इंटरव्यू के दौरान माइकल्स ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते थे और इस कारण ही वह रिटायर हुए हैं। हाल ही में माइकल्स ने रिंग में अपनी वापसी की है और अंडरटेकर के साथ एक आखिरी मैच की ओर इशारा भी किया है। आइए जानें शॉन माइकल्स के लिए 3 ड्रीम मुकाबलो के बारे में-
#3 शॉन माइकल्स बनाम ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर
WWE सुपर शो-डाउन में होने वाले द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच के मुकाबले में शॉन माइकल्स भी शामिल हो सकते हैं जिससे यह मुकाबला ट्रिपल थ्रेट मैच बन सकता है। स्टोरीलाइन को देखते हुए माइकल्स को इस मैच में डालना अच्छा कदम होगा। माइकल्स हमेशा से ही अंडरटेकर और ट्रिपल एच की दुश्मनी के बीच में रहे हैं और रैसलमेनिया 28 में इन्हें इस मैच का गेस्ट रैफरी भी बनाया गया था।
#2 शॉन माइकल्स बनाम डेनियल ब्रायन
शॉन माइकल्स एयर डेनियल ब्रायन इस तथ्य के दो उदाहरण हैं कि साइज मायने नहीं रखता। माइकल्स और ब्रायन ने अपने करियर का ज्यादातर समय अंडरडॉग होते हुए बिताया है। दोनों का रैसलिंग स्टाइल भी काफी सामान है और माइकल्स ने पहले ब्रायन को ट्रेनिंग भी दी है। इन दोनों की दुश्मनी होती है तो फैंस काफी खुश होंगे। इस तरह का मैच रैसलमेनिया के लिए अच्छा होगा और माइकल्स अगर अपनी वापसी करते हैं तो WWE को इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए।
#1 शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स
अगर शॉन माइकल्स को कभी भी रैसलिंग के लिए क्लियर किया जाता है तो एजे स्टाइल्स के खिलाफ इनका मुकाबला काफी अच्छा होगा। एजे स्टाइल्स उन रैसलर्स में से एक हैं जो माइकल की इन-रिंग परफॉर्मेंस को मैच कर सकते हैं। माइकल्स बनाम स्टाइल्स का मुकाबला काजूचिका ओकाडा बनाम कैनी ओमेगा का WWE एडिशन होगा। जब एजे स्टाइल्स ने WWE में अपना डेब्यू किया था तब इस मैच को हर फैन देखना चाहता था लेकिन माइकल्स की रिटायरमेंट के कारण ऐसा नहीं हो सका। अगर माइकल्स अपनी रिटायरमेंट से निकल कर आते हैं तब इस मैच को फैंस जरूर देखना पसंद करेंगे। लेखक- शिराज असलम अनुवादक- ईशान शर्मा