शॉन माइकल्स अब तक के सबसे शानदार WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं। वह कई बार वर्ल्ड चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और दो बार रॉयल रंबल विजेता भी रह चुके हैं। माइकल्स को अपने समय के सबसे शानदार रैसलर में से एक माना जाता है और उन्होंने कुल 11 बार प्रो-रैसलिंग इलस्ट्रेटेड का मैच ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया है।
उन्हें रैसलमेनिया 26 में अंडरटेकर के खिलाफ रिटायर होना पड़ा था।
बाद में इंटरव्यू के दौरान माइकल्स ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते थे और इस कारण ही वह रिटायर हुए हैं। हाल ही में माइकल्स ने रिंग में अपनी वापसी की है और अंडरटेकर के साथ एक आखिरी मैच की ओर इशारा भी किया है। आइए जानें शॉन माइकल्स के लिए 3 ड्रीम मुकाबलो के बारे में-
#3 शॉन माइकल्स बनाम ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर
1 / 3
NEXT
Published 11 Sep 2018, 13:00 IST