#2 शॉन माइकल्स बनाम डेनियल ब्रायन
शॉन माइकल्स एयर डेनियल ब्रायन इस तथ्य के दो उदाहरण हैं कि साइज मायने नहीं रखता। माइकल्स और ब्रायन ने अपने करियर का ज्यादातर समय अंडरडॉग होते हुए बिताया है। दोनों का रैसलिंग स्टाइल भी काफी सामान है और माइकल्स ने पहले ब्रायन को ट्रेनिंग भी दी है। इन दोनों की दुश्मनी होती है तो फैंस काफी खुश होंगे। इस तरह का मैच रैसलमेनिया के लिए अच्छा होगा और माइकल्स अगर अपनी वापसी करते हैं तो WWE को इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए।
Edited by Staff Editor