#1 शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स
अगर शॉन माइकल्स को कभी भी रैसलिंग के लिए क्लियर किया जाता है तो एजे स्टाइल्स के खिलाफ इनका मुकाबला काफी अच्छा होगा। एजे स्टाइल्स उन रैसलर्स में से एक हैं जो माइकल की इन-रिंग परफॉर्मेंस को मैच कर सकते हैं। माइकल्स बनाम स्टाइल्स का मुकाबला काजूचिका ओकाडा बनाम कैनी ओमेगा का WWE एडिशन होगा। जब एजे स्टाइल्स ने WWE में अपना डेब्यू किया था तब इस मैच को हर फैन देखना चाहता था लेकिन माइकल्स की रिटायरमेंट के कारण ऐसा नहीं हो सका। अगर माइकल्स अपनी रिटायरमेंट से निकल कर आते हैं तब इस मैच को फैंस जरूर देखना पसंद करेंगे। लेखक- शिराज असलम अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor