3 मौजूदा WWE Superstars जिनके साथ Roman Reigns का ड्रीम मैच पूरी दुनिया देखना चाहेगी

roman reigns current superstars dream match
रोमन रेंस के इन ड्रीम मैचों को कोई मिस नहीं करना चाहेगा

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE में मॉडर्न डे लिजेंड कहा जाने लगा है क्योंकि वो अपने करियर के उस दौर से गुजर रहे हैं, जहां उन्हें हरा पाना किसी भी रेसलर के लिए नामुमकिन प्रतीत होता है। उन्हें एक समय पर कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन उसके बाद उनका हील बनने का सफर आइकॉनिक रहा है।

Ad

रेंस अपने करियर में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों को हरा चुके हैं, मगर पिछले कुछ सालों में कई नए और प्रतिभाशाली रेसलर्स उभर कर सामने आए हैं। उन्हीं रेसलर्स को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके साथ Roman Reigns के ड्रीम मैच को पूरी दुनिया देखना चाहेगी।

#)WWE में Roman Reigns vs Solo Sikoa

Ad

Roman Reigns जबसे ट्राइबल चीफ किरदार में आए हैं, तभी से ये गौर करने वाली बात रही है कि उन्हें केवल अपने दुश्मनों पर ही नहीं बल्कि साथियों पर भी दबदबा बनाए रखना अच्छा लगता है। एक समय था जब द उसोज़ उनके सबसे बड़े सपोर्टर हुआ करते थे, लेकिन वो अब ट्राइबल चीफ से दूर होते जा रहे हैं।

वहीं इन दिनों ट्राइबल चीफ को सोलो सिकोआ का साथ मिल रहा है, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि भविष्य में सिकोआ का भी रोमन से अलग होना निश्चित है। सिकोआ को एक डॉमिनेंट सिंगल्स रेसलर के रूप में पेश किया जा रहा है, जिन्हें रोमन की तरह अपने विरोधियों को डॉमिनेट करना पसंद है।

इसलिए एक ऐसा समय भी जरूर आएगा जब दोनों भाई खुद को एक-दूसरे से बेहतर स्थिति में लाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होंगे। ये 2 भाइयों की भिड़ंत धमाकेदार रह सकती है और द ब्लडलाइन में साथ काम करने का एंगल उनके मैच को दिलचस्प बना रहा होगा।

#)ब्रे वायट

Ad

ब्रे वायट हमेशा से WWE के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक रहे हैं और वो अपने करियर में अधिकांश समय पर डार्क कैरेक्टर्स में काम करते हुए नज़र आए हैं। उन्होंने Extreme Rules 2022 में कंपनी में वापसी की थी और उसके बाद उन्हें बहुत मजबूत दिखाया गया, लेकिन हर बार की तरह वो इस बार भी खराब बुकिंग का शिकार बन रहे हैं।

वायट डार्क कैरेक्टर में अपने प्रतिद्वंदियों के साथ माइंड गेम्स खेलते नज़र आते हैं। वहीं Roman Reigns के पास पॉल हेमन हैं, जो माइंड गेम्स खेलने में महारत रखते हैं। समय के साथ दोनों रेसलर्स ने अपनी स्किल्स में सुधार किया है, वहीं दोनों ओर से खेले जा रहे माइंड गेम्स ना केवल उनकी स्टोरीलाइन बल्कि उनके मैच को भी धमाकेदार बना रहे होंगे।

#)गुंथर

Ad

गुंथर को WWE में आए अभी 5 साल भी नहीं हुए हैं, लेकिन वो बहुत कम समय में कंपनी के सबसे बहुचर्चित रेसलर्स में से एक बन चुके हैं। उन्होंने पहले 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहकर इतिहास रचा, वहीं मेन रोस्टर पर आने के बाद उनका आईसी टाइटल रन समय के साथ बेहतर होता जा रहा है।

प्रो रेसलिंग में हर एक रेसलर का कोई एक सिग्नेचर मूव होता है। उसी तरह गुंथर ने अपने चोप्स के जरिए अभी तक कई दिग्गजों की बुरी हालत की है। चूंकि Roman Reigns को विशेष रूप से एक हार्डकोर रेसलर नहीं माना जाता, इसलिए फैंस ये जानने के लिए इस मैच को जरूर देखना चाहेंगे कि ट्राइबल चीफ, गुंथर के खतरनाक मूव्स के प्रभाव को झेल पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications