रैसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के लिए 3 बड़े ड्रीम मुकाबले 

Bryan's heel turn was shocking!

WWE के सबसे बड़े फेस रैसलर डेनियल ब्रायन ने कुछ हफ्तों पहले अपना हील टर्न किया और अब वह कंपनी के नए चैंपियन भी हैं। सर्वाइवर सीरीज से पहले की स्मैकडाउन ने उन्होंने एजे स्टाइल्स का सामना किया था और इस दौरान उन्होंने लो ब्लो का इस्तेमाल करके मैच को जीत लिया था।

Ad

इसके बाद हमें सर्वाइवर सीरीज के अंदर ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मैच भी देखने को मिला था। इस मैच में उन्होंने लैसनर को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन आखिर में लैसनर के एक F5 से ब्रायन की हार हो गयी।

डेनियल ब्रायन को चैंपियनशिप जीते ज्यादा समय नहीं हुआ है और अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह लम्बे समय तक चैंपियन रहेंगे।

रैसलमेनिया 35 कुछ महीनों के अंदर होने वाला है और इस इवेंट में हमें ब्रायन चैंपियन के तौर पर कई अच्छे मुकाबले दे सकते हैं।

आइए जानते है ऐसे 3 रैसलर्स के बारे में जो रैसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन का सामना कर सकते हैं।

#3 शिंस्के नाकामुरा

This will certainly be a match to remember

इस साल कि रैसलमेनिया में शिंस्के नाकामुरा ने पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना किया था और इस मुकाबले में इनकी हार हुई थी। इसके बाद उन्होनें स्टाइल्स को लो ब्लो देकर अपना हील टर्न किया था।

Ad

नाकामुरा इस समय कंपनी के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं लेकिन इनकी बुकिंग अच्छी नहीं चल रही है। टीवी पर भी इन्हें काफी कम दिखाया जाता है लेकिन आने वाले कुछ समय के अंदर चीज़ें बदल सकती हैं।

नाकामुरा एक अच्छे रैसलर हैं और हो सकता है कि रैसलमेनिया 35 में वह डेनियल ब्रायन का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए करें।

इस साल उन्होनें इस चैंपियनशिप को कई बार जीतने कि कोशिश की लेकिन, हर बार इन्हें हार ही मिली। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि अगले साल वह इस चैंपियनशिप को जीत जाएं।

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#2 जॉन सीना

John Cena vs Daniel Bryan will be best for business

जॉन सीना और डेनियल ब्रायन दोनों ही कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक हैं। इन दोनों को फैंस पसंद करते हैं और इस कारण इन दोनों का मैच करना अच्छा होगा।

Ad

जॉन सीना पिछले कुछ महीनों से कंपनी के अंदर नजर नहीं आए हैं लेकिन वह रॉयल रम्बल में अपनी वापसी करके इस मैच को जीत सकते हैं। इससे हमें रैसलमेनिया में इन दो रैसलर्स के बीच मैच देखने को मिल जायेगा।

सीना ने अब-तक कुल 16 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है लेकिन रैसलमेनिया 35 में वह एक और बार चैंपियनशिप जीतकर 17 बार के WWE चैंपियन बन सकते हैं।

सीना कंपनी के बड़े रैसलर हैं और वह चैंपियनशिप को जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।

फ़िलहाल सीना को अगले महीने हो रहे कुछ लाइव इवेंट्स के लिए बुक कर दिया गया है और जल्द ही वह टीवी पर नजर आ सकते हैं।

#1 शॉन माइकल्स

Shawn Michaels vs Daniel Bryan will be an interesting affair

इस साल हुए WWE क्राउन ज्वेल इवेंट में शॉन माइकल्स ने रिंग के अंदर वापसी की थी और यह मुकाबला उन्होंने लगभग 8 सालों बाद लड़ा था। इस मुकाबले में माइकल्स ने ट्रिपल एच के साथ मिलकर द अंडरटेकर और केन को हराया था।

Ad

माइकल्स अभी भी कुछ मुकाबले लड़ सकते हैं। डेनियल ब्रायन बनाम शॉन माइकल्स की दुश्मनी फैंस को काफी पसंद आएगी। इस मुकाबले को WWE चैंपियनशिप के लिए होना जरूरी नहीं है।

ब्रायन रॉयल रम्बल के अंदर ही अपनी चैंपियनशिप गवां सकते हैं। इसके बाद हमें उनका मुकाबला रैसलमेनिया 35 में देखने को मिल सकता है। कुछ सालों पहले इन दोनों रैसलर्स के बीच हमें दुश्मनी देखने को मिली थी जब डेनियल, द अथॉरिटी के साथ दुश्मनी कर रहे थे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस दुश्मनी को किस तरह से बुक करेगी लेकिन अगर यह दुश्मनी होती है तो फैंस को मजा ज़रूर आएगा।

लेखक- साम्यक हीरावत अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications