समरस्लैम के बाद हुए रॉ में द शील्ड एक बार फिर से रीयूनाइट हुए और उन्होंने मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपना मनी इन द बैंक कैश-इन करने से रोका। साल 2012 में द शील्ड ने सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू में अपना डेब्यू किया और तब से इस टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा है।
हालांकि, साल 2014 में रॉलिन्स ने अपने साथी मेंबर्स को धोखा दे दिया जिसके बाद उन्होंने WWE चैंपियन रहते हुए काफी कुछ हासिल भी किया। उस समय से तीनों रैसलर्स अलग-अलग राह पर निकल पड़े और सब कई बार चैंपियन रह चुके हैं।
इस समय स्ट्रोमैन, द शील्ड के साथ दुश्मनी में हैं। हालांकि कुछ और रैसलर्स भी हैं जो इस मशहूर ग्रुप का सामना कर सकते हैं। आइए जानते हैं 3 मशहूर दलों के बारे में जिनका सामना द शील्ड के साथ हो सकता है।
#3 द किंगडम (ROH)
1 / 3
NEXT
Published 04 Sep 2018, 15:00 IST