#1 द बुलेट क्लब
बुलेट क्लब मॉडर्न एरा की जानी-मानी रैसलिंग टीम है। साल 2013 में प्रिंस डैविट (फिन बैलर) ने इस ग्रुप को कोल एंडरसन, टामा टोंगा और बैड लक फेल के साथ मिलकर बनाया था। उसके बाद से ही इस ग्रुप को नए लीडर और मेंबर्स मिलते रहे हैं। साल 2014 में एजे स्टाइल्स इस दल के लीडर बनें और उन्होंने बुलेट क्लब की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ाई। हालांकि, साल 2016 में कैनी ओमेगा इस ग्रुप के लीडर बने तब यह ग्रुप पहले से और अच्छा बन गया। इस ग्रुप को NJPW के फैंस की तरफ से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है। इस समय बुलेट क्लब कोडी रोड्स चलाते हैं। बुलेट क्लब से न्यू जापान प्रो रैसलिंग को काफी मुनाफा हुआ है। इसके अलावा इस साल से एक पे-पर-व्यू का निर्माण भी हुआ जिसका नाम ऑल इन है। ऑल इन की सफलता से बुलेट क्लब को इंडिपेंडेंट रैसलिंग सीन में भी सफलता मिल चुकी है। अब तक इस ग्रुप का हिस्सा एडम कोल, कैनी ओमेगा, एजे स्टाइल्स द यंग बक्स, मार्टी स्क्रल जैसे कई बड़े रैसलर्स रह चुके हैं। लेखक- ब्रैड फिलिप्स; अनुवादक- आरती शर्मा