Fake Love Stories in WWE that Fans Loved: WWE में कई ऐसे रेसलिंग कपल्स हैं जिन्हें साथ में काम करते हुए प्यार हुआ और यह उनका प्यार असली था। यह लव स्टोरी फैंस को पसंद थीं लेकिन वहीं कुछ ऐसी फेक लव स्टोरी भी थीं, जिन्हें सिर्फ स्टोरीलाइन के लिए तैयार किया गया और फैंस को वह भी पसंद आई थीं।
इनमें से कुछ तो ऐसी थीं, जिनमें कई मौजूदा दिग्गज और खुद जॉन सीना भी शामिल थे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 3 फेक लव स्टोरी बताने वाले हैं जिन्हें WWE में बतौर स्टोरीलाइन फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया।
#3 WWE दिग्गज जॉन सीना और एजे ली कभी एक फेक लव स्टोरी का हिस्सा थे
एजे ली और जॉन सीना को साथ लाने में विकी गुरेरो का बड़ा हाथ था। एजे जुलाई से अक्टूबर 2012 तक Raw जनरल मैनेजर थीं और यह फेक लव स्टोरी बस इस साल के अंत तक चली थी। विकी गुरेरो चूंकि एजे ली से नफरत करती थीं, तो उन्होंने यह झूठ फैलाया कि एजे और जॉन एक अफेयर में हैं। उन्होंने इसके लिए वीडियो भी दिखाया और इसके चलते एजे को उनकी पोजिशन से हटा दिया गया।
जॉन की उस समय डॉल्फ जिगलर के साथ एक स्टोरी चल रही थी। यह दोनों 17 दिसंबर 2012 को TLC 2012 का हिस्सा थे, जहां इनके मैच में डॉल्फ का Money in the Bank ब्रीफकेस दांव पर था। इसके अंतिम पलों में जब जॉन लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस नीचे लाने वाले थे, तो एजे ली ने उन्हें नीचे गिरा दिया था और यहां यह फेक लव स्टोरी खत्म हो गई थी। यह लव स्टोरी फैंस को पसंद आई थी।
#2 सैंटिनो मरैला और बेथ फीनिक्स भी WWE में फेक लव स्टोरी का हिस्सा रह चुके हैं
21 जुलाई 2008 को सैंटिनो मरैला और बेथ फीनिक्स की फेक लव स्टोरी शुरू हुई थी, जहां इन दोनों ने Raw में किस किया था। इसके बाद वो SummerSlam 2008 में एक मिक्सड टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जहां सैंटिनो ने कोफी किंगस्टन से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और बेथ फीनिक्स ने मिकी जेम्स से विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।
इन दोनों की यह जोड़ी WrestleMania 2009 के बाद अलग हो गई थी। इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया गया था, बस फैंस को यह जानकारी मिली थी कि बेथ अपने पार्टनर सैंटिनो के ट्विन सिस्टर सैंटिना वाले किरदार से खुश नहीं हैं। यह दोनों अब लगातार रेसलिंग नहीं करते हैं।
#1 एडी गुरेरो और चायना के बीच फेक लव स्टोरी WWE फैंस को बहुत अच्छी लगी थी
एडी गुरेरो और चायना के बीच फेक लव स्टोरी कंपनी ने समर से नवंबर 2000 तक की थी। इस दौरान एडी ने चायना को रिझाने की काफी कोशिश की और फैंस को यह बेहद पसंद आ रहा था। उन्हें यह एक असली कपल लग रहे थे, जो बिल्कुल भी सच नहीं था।
चायना और एडी की जोड़ी से जुड़ी हुई स्टोरी तब खत्म हुई जब नवंबर 2000 में गुरेरो को शॉवर करते समय दो और महिलाओं के साथ दिखाया गया था। गुरेरो और चायना दोनों ही अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन इनकी स्टोरीलाइन ने फैंस को खासा एंटरटेनमेंट प्रदान किया था और फैंस को यह फेक लव स्टोरी बेहद पसंद आई थी।