हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्ज़ा: WWE टीवी पर दिखाया गया
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्ज़ा WWE के 2 सबसे उभरते हुए स्टार्स हैं। कारिलो vs एंड्राडे स्टोरीलाइन में गार्ज़ा को शामिल होता देख कारिलो चौंक उठे थे, क्योंकि दोनों रियल लाइफ कज़िन ब्रदर्स हैं।
WWE में भी स्पष्ट रूप से दिखाया जा चुका है कि कारिलो और गार्ज़ा असल जिंदगी में भी भाई हैं। लेकिन अब दोनों अलग-अलग राह पर निकल पड़े हैं।
Edited by Aakanksha