WWE में काम कर रहे सुपरस्टार्स कब एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं किसी को पता हीं नहीं चलता है। कई बार यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है तो फिर शादी में। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें WWE में ही उनका साथी मिल गया तो कुछ सुपरस्टार्स को उनका प्यार कंपनी के बाहर मिला।WWE में कई फीमेल सुपरस्टार्स ऐसी हैं जो इस समय रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधन सकती है। आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 फीमेल सुपरस्टार्स पर जो जल्द शादी कर सकती हैं।3. WWE की पूर्व चैंपियन पेज View this post on Instagram ❤️ A post shared by Saraya Bevis (@realpaigewwe) on Apr 23, 2020 at 7:57pm PDTWWE सुपरस्टार पेज वर्तमान समय में म्यूजिशियन रॉनी रेडके को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर पेज और रॉनी की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आती रहती हैं। आपको बता दें कि चोट के चलते पेज को रिंग से रिटायरमेंट लेना पड़ा।27 साल की पेज लंबे समय से रॉनी के साथ रिलेशनशिप में हैं और आने वाले कुछ समय में वह अपनी शादी का ऐलान कर सकती हैं।