3 विमेंस WWE सुपरस्टार्स जो जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं

एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर
एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर

WWE में काम कर रहे सुपरस्टार्स कब एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं किसी को पता हीं नहीं चलता है। कई बार यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है तो फिर शादी में। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें WWE में ही उनका साथी मिल गया तो कुछ सुपरस्टार्स को उनका प्यार कंपनी के बाहर मिला।

WWE में कई फीमेल सुपरस्टार्स ऐसी हैं जो इस समय रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधन सकती है। आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 फीमेल सुपरस्टार्स पर जो जल्द शादी कर सकती हैं।

3. WWE की पूर्व चैंपियन पेज

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Saraya Bevis (@realpaigewwe) on

WWE सुपरस्टार पेज वर्तमान समय में म्यूजिशियन रॉनी रेडके को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर पेज और रॉनी की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आती रहती हैं। आपको बता दें कि चोट के चलते पेज को रिंग से रिटायरमेंट लेना पड़ा।

27 साल की पेज लंबे समय से रॉनी के साथ रिलेशनशिप में हैं और आने वाले कुछ समय में वह अपनी शादी का ऐलान कर सकती हैं।

2. WWE की दिग्गज सुपरस्टार बैकी लिंच

बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस भी रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही उनके घर एक नया मेहमान आने वाला है। हाल ही में बैकी ने इस बात की जानकारी दी कि वह वो प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद बैकी ने अपना टाइटल भी छोड़ दिया।

बैकी और सैथ फिलहाल अपने घर आने वाले नए मेहमान की तैयारी कर रहे हैं और इस बात की पूरी उम्मीद है कि जल्द वह अपनी शादी को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

1. WWE में विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर

View this post on Instagram

SuNrISe 💛 @andradealmas

A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe) on

शार्लेट फ्लेयर की गिनती WWE में विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार्स के रूप में होती है। 2 शादियां कर चुकी शार्लेट वर्तमान में सुपरस्टार एंड्राडे के साथ रिलेशनशिप में हैं। शार्लेट कई मौके पर अपनी और एंड्राडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

शार्लेट और एंड्राडे के रिलेशनशिप को अब काफी समय हो गया है और ऐसा लगता है कि जल्द ही ये कपल फैंस को अपनी शादी की खुशखबरी दे सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment