SummerSlam के बाद डीन एम्ब्रोज के लिए 3 बड़ी दुश्मनियां

Image result for dean ambrose return 2018 raw

डीन एम्ब्रोज पिछले साल दिसंबर के महीने में चोटिल हो गए थे। WWE.com के अनुसार अगले 9 महीनों तक रिंग से बाहर रहने वाले थे। कई महीनों से फैंस उम्मीद लगाए जा रहे थे कि एम्ब्रोज की वापस अब होगी लेकिन हर बार उनके सिर्फ निराशा हाथ लगी। आखिरकार इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में डीन एंब्रोज ने अपनी वापसी की। एंब्रोज एक नए अवतार के साथ कंपनी में लौटे और उनके इस लुक को फैंस ने काफी पसंद भी किया। एम्ब्रोज की वापसी अब हो चुकी है और इसका मतलब साफ है कि आने वाले कुछ समय में एंब्रोज किसी रैसलर के साथ दुश्मनी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि वह रैसलर कौन होगा। आइए जानते हैं ऐसी तीन दुश्मनियों के बारे में जिनमें एंब्रोज समरस्लैम के बाद शामिल हो सकते हैं।

#3 ड्रयू मैकइंटायर

इस बात में कोई शक नहीं है कि मैकइंटायर का भविष्य WWE में काफी अच्छा होने वाला है। कुछ सालों पहले भले ही इन्हें कंपनी से निकाल दिया गया हो लेकिन अपने आप में काफी बदलाव करने के कारण WWE एक बार फिर उन्हें कंपनी में वापस लेकर आई और अब मेन रोस्टर में आने के बाद से ही वह डोल्फ जिगलर के साथ हैं। कैसे हो सकती है इस दुश्मनी की शुरुआत: मंडे नाइट रॉ में हमें यह पता लगा कि रॉलिंस अकेले इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि उनके साथी एंब्रोज भी रिंग साइड मौजूद होंगे ताकि उनके साथी मैकइंटायर की तरफ से होने वाले हमले से रॉलिन्स बच सकें। एंब्रोज रिंग साइड में मौजूद होंगे तो यह तय है कि मैच के दौरान कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होगा जिससे एंब्रोज मैच दखल दें। ऐसा हो सकता है कि मैकइंटायर रॉलिन्स पर हमला करने की कोशिश करें और तभी एंब्रोज उन पर हमला कर दें और फिर मैकइंटायर उन पर दोबारा हमला करने लगे जिससे एंब्रोज घायल हो जाए। इससे अगली रॉ में हमें एंब्रोज अपना बदला लेते हुए दिख सकते हैं और यहीं से इन दोनों की दुश्मनी शुरू हो जाएगी।

#2 रोमन रेंसImage result for roman reigns vs dean ambrose

समरस्लैम में रोमन रेंस और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मैच होने वाला है। दोनों रैसलर्स रिंग के अंदर काफी खतरनाक हैं और कई सालों पहले एम्ब्रोज ब्रॉक लैसनर के साथ भी दुश्मनी कर चुके हैं लेकिन हमें कभी रोमन रेंस और एंब्रोज की बीच ज्यादा दुश्मनी देखने को नहीं मिली है। डीन एंब्रोज जिस अंदाज में वापस आए हैं उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि वह एक फेस नहीं बल्कि एक हील रैसलर हैं और अगर एम्ब्रोज रोमन रेंस के खिलाफ अपना हील टर्न करते हैं तो आगे चलकर इन दोनों की दुश्मनी से WWE को काफी फायदा हो सकता है। कैसे हो सकती है इस दुश्मनी की शुरुआत: मान लेते हैं कि समरस्लैम में रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। अब ब्रॉक लैसनर जल्द ही UFC में अपनी अगली फाइट लगने वाले हैं और री-मैच के लिए उनके पास समय नहीं होगा। रोमन रेंस को किसी ऐसे रैसलर के साथ दुश्मनी करने की जरूरत होगी जो यूनिवर्सल टाइटल को पहले से ज्यादा कीमती बना सके। ऐसा हो सकता है कि आख़िर में जब रोमन रेंस टाइटल जीतने के बाद जश्न मना रहे हो तभी एंब्रोज आए और उन्हें बधाई देने की जगह धोखा देकर अपना फिनिशर लगाएं। इससे एम्ब्रोज और रोमन रेंस के बीच एक अच्छी दुश्मनी हो पाएगी।

#1 सैथ रॉलिंसImage result for seth rollins vs dean ambrose

इस मैच के होने की संभावना बांकी मुकाबलों से कई गुना ज्यादा है। शील्ड को तोड़ने के पीछे रॉलिंस का ही हाथ था और उन्होंने सबसे पहले चीयर से एम्ब्रोज पर ही हमला किया था और शील्ड को जोड़ने में भी रॉलिन्स ने पहला कदम उठाया था। एम्ब्रोज की वापसी अब हो चुकी है और हो सकता है कि समरस्लैम के बाद इन दोनों की दुश्मनी शुरू हो जाए। एम्ब्रोज इतने सालों से एक अच्छे से फेस बनकर रह रहे हैं और रॉलिंस पहले एक अच्छे हील रैसलर का काम कर चुके हैं और जिस तरह से एम्ब्रोज रिंग के अंदर चीजों को संभालते हैं वह बड़ी आसानी से एक हील रैसलर का काम कर लेंगे। कैसे हो सकती है इस दुश्मनी की शुरुआत: जैसा कि पिछली स्लाइड में पहले बताया गया कि एम्ब्रोज सैथ रॉलिन्स बनाम डॉल्फ जिगलर के मैच के दौरान रिंग साइड में मौजूद होंगे। अब मान लेते हैं कि मैकइंटायर रैफरी की नजरों के पीछे रॉलिन्स पर हमला कर दें और फिर एंब्रोज अपने साथी को बचाने के लिए मैकइंटायर पर वार करें।अब मैकइंटायर रिंग से बाहर होंगे और रिंग के अन्दर डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिन्स के अलावा डीन एम्ब्रोज भी मौजूद होंगे। अब जिगलर पर हमला करने के बजाय एंब्रोज अपने साथी से सैथ रॉलिन्स को धोखा देकर उन पर हमला कर सकते हैं। उन पर अपना फिनिशर लगाने के बाद वह रिंग से बाहर जा सकते हैं और जैसे ही रैफरी की नजरें रॉलिन्स पर पडें तब ज़िगलर उन्हें पिन कर दें। ऐसा करके एम्ब्रोज अपना हील टर्न भी कर लेंगे और जिस दुश्मनी का इंतजार था वो दुश्मनी भी शुरू हो जाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications