#2 रोमन रेंस
समरस्लैम में रोमन रेंस और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मैच होने वाला है। दोनों रैसलर्स रिंग के अंदर काफी खतरनाक हैं और कई सालों पहले एम्ब्रोज ब्रॉक लैसनर के साथ भी दुश्मनी कर चुके हैं लेकिन हमें कभी रोमन रेंस और एंब्रोज की बीच ज्यादा दुश्मनी देखने को नहीं मिली है। डीन एंब्रोज जिस अंदाज में वापस आए हैं उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि वह एक फेस नहीं बल्कि एक हील रैसलर हैं और अगर एम्ब्रोज रोमन रेंस के खिलाफ अपना हील टर्न करते हैं तो आगे चलकर इन दोनों की दुश्मनी से WWE को काफी फायदा हो सकता है। कैसे हो सकती है इस दुश्मनी की शुरुआत: मान लेते हैं कि समरस्लैम में रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। अब ब्रॉक लैसनर जल्द ही UFC में अपनी अगली फाइट लगने वाले हैं और री-मैच के लिए उनके पास समय नहीं होगा। रोमन रेंस को किसी ऐसे रैसलर के साथ दुश्मनी करने की जरूरत होगी जो यूनिवर्सल टाइटल को पहले से ज्यादा कीमती बना सके। ऐसा हो सकता है कि आख़िर में जब रोमन रेंस टाइटल जीतने के बाद जश्न मना रहे हो तभी एंब्रोज आए और उन्हें बधाई देने की जगह धोखा देकर अपना फिनिशर लगाएं। इससे एम्ब्रोज और रोमन रेंस के बीच एक अच्छी दुश्मनी हो पाएगी।