SummerSlam के बाद डीन एम्ब्रोज के लिए 3 बड़ी दुश्मनियां

Image result for dean ambrose return 2018 raw

#1 सैथ रॉलिंसImage result for seth rollins vs dean ambrose

Ad

इस मैच के होने की संभावना बांकी मुकाबलों से कई गुना ज्यादा है। शील्ड को तोड़ने के पीछे रॉलिंस का ही हाथ था और उन्होंने सबसे पहले चीयर से एम्ब्रोज पर ही हमला किया था और शील्ड को जोड़ने में भी रॉलिन्स ने पहला कदम उठाया था। एम्ब्रोज की वापसी अब हो चुकी है और हो सकता है कि समरस्लैम के बाद इन दोनों की दुश्मनी शुरू हो जाए। एम्ब्रोज इतने सालों से एक अच्छे से फेस बनकर रह रहे हैं और रॉलिंस पहले एक अच्छे हील रैसलर का काम कर चुके हैं और जिस तरह से एम्ब्रोज रिंग के अंदर चीजों को संभालते हैं वह बड़ी आसानी से एक हील रैसलर का काम कर लेंगे। कैसे हो सकती है इस दुश्मनी की शुरुआत: जैसा कि पिछली स्लाइड में पहले बताया गया कि एम्ब्रोज सैथ रॉलिन्स बनाम डॉल्फ जिगलर के मैच के दौरान रिंग साइड में मौजूद होंगे। अब मान लेते हैं कि मैकइंटायर रैफरी की नजरों के पीछे रॉलिन्स पर हमला कर दें और फिर एंब्रोज अपने साथी को बचाने के लिए मैकइंटायर पर वार करें।अब मैकइंटायर रिंग से बाहर होंगे और रिंग के अन्दर डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिन्स के अलावा डीन एम्ब्रोज भी मौजूद होंगे। अब जिगलर पर हमला करने के बजाय एंब्रोज अपने साथी से सैथ रॉलिन्स को धोखा देकर उन पर हमला कर सकते हैं। उन पर अपना फिनिशर लगाने के बाद वह रिंग से बाहर जा सकते हैं और जैसे ही रैफरी की नजरें रॉलिन्स पर पडें तब ज़िगलर उन्हें पिन कर दें। ऐसा करके एम्ब्रोज अपना हील टर्न भी कर लेंगे और जिस दुश्मनी का इंतजार था वो दुश्मनी भी शुरू हो जाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications