1- नटालिया & टमिना vs नाया जैक्स & शायना बैजलर (WWE SmackDown)
नटालिया & टमिना WWE Fastlane 2021 में हुए विमेंस चैंपियनशिप मैच से खुश नही थी और उनका मानना था कि इस मैच में साशा बैंक्स & बियांका ब्लेयर की जगह वो दोनों शामिल होना डिजर्व करती थी। यही नहीं, नटालिया और टमिना ने पिछले हफ्ते SmackDown में शायना बैजलर पर बुरी तरह हमला कर दिया था। आपको बता दें, नटालिया और टमिना को पिछले कुछ हफ्तों में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है।
यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स वर्तमान विमेंस टैग टीम चैंपियंस मैच में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। देखा जाए तो नाया जैक्स & शायना बैजलर ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस के रूप में काफी प्रभावित किया है लेकिन नटालिया & टमिना की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के टाइटल खोने का खतरा बढ़ गया है। संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड आगे बढ़ सकता है और इन दोनों टीम्स के बीच WWE WrestleMania 37 में मैच बुक किया जा सकता है।