WWE Money in the Bank: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) प्रीमियम लाइव इवेंट कंपनी के सबसे बड़े शोज़ में से एक है। इवेंट में WWE स्टार्स के पास कॉन्ट्रैक्ट को जीतने का मौका होगा। जो भी इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतता है, वो 365 दिनों तक कभी भी, कहीं भी टाइटल मैच की डिमांड कर सकता है।कई WWE स्टार्स का करियर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद अलग ही स्तर पर पहुंच गया है। कई स्टार्स इस कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन करने के बाद WWE चैंपियन भी बने हैं। इस लिस्ट में कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का मौका तक नहीं मिला है। इस आर्टिकल में हम उन ही स्टार्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता लेकिन उन्हें कैश-इन करने का मौका नहीं मिला।3- पूर्व WWE स्टार Mr. Kennedy कभी Money in the Bank कैश-इन नहीं कर पाएWWE में डेब्यू करने के बाद से ही कंपनी के पास मिस्टर कैनेडी के लिए कई बड़े फ्यूचर प्लान थे। वो अपने करियर की शुरुआत में MVP के साथ थे, लेकिन बाद में ये दोनों ही अलग हो गए थे। WWE ने मिस्टर कैनेडी को उनके करियर के शुरुआती दौर में ही द अंडरटेकर के खिलाफ बुक किया था।2007 में मिस्टर कैनेडी को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी। उन्होंने WrestleMania 23 में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। हालांकि चोट की वजह से वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन नहीं कर पाए थे और 7 मई 2007 को ऐज के खिलाफ उन्होंने अपने इस कॉन्ट्रैक्ट को ड्रॉप कर दिया था।2- ओटिसWWE स्टार ओटिस अपने करियर के दौरान कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने हैं। वो मैंडी रोज़ के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे। इसे फैंस ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने 2020 में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था। ये उनके करियर की सबसे बड़ी जीत थी।उनकी इस जीत से फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए थे और उन्हें उम्मीद दी थी कि शायद ओटिस वर्ल्ड चैंपियन बन जाए। द मिज़ ने उनकी इन उम्मीदों को तोड़ दिया था। द मिज़ ने Hell in a Cell 2020 में ओटिस को हराकर Money in the Bank ब्रीफकेस जीत लिया था। इस ब्रीफकेस को जीतने के बाद द मिज़ अपने करियर में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे।1- ओस्का Anirban Banerjee@pwanirbanBECKY LYNCH IS PREGNANT AND RELINQUISHES THE TITLE TO ASUKA. THE MITB MATCH WAS FOR THE RAW WOMEN'S CHAMPIONSHIP. THIS IS ONE OF THE MOST EMOTIONAL ANNOUNCEMENTS AND STARTS TO RAW IN YEARS. CONGRATULATIONS @BeckyLynchWWE! You will be missed, go have that baby!#WWERAW #WWE4BECKY LYNCH IS PREGNANT AND RELINQUISHES THE TITLE TO ASUKA. THE MITB MATCH WAS FOR THE RAW WOMEN'S CHAMPIONSHIP. THIS IS ONE OF THE MOST EMOTIONAL ANNOUNCEMENTS AND STARTS TO RAW IN YEARS. CONGRATULATIONS @BeckyLynchWWE! You will be missed, go have that baby!#WWERAW #WWE https://t.co/qAPTcPOuszइस लिस्ट में एक और नाम है, वो ओस्का का है। ओस्का ने 2020 का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता भी था और इसे कैश-इन भी नहीं किया था, लेकिन वो इस कॉन्ट्रैक्ट को हारी नहीं थीं। दरअसल, जब ओस्का ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था, तब बैकी लिंच प्रेग्नेंट थीं।बैकी लिंच के प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। बैकी लिंच ने अपना Raw विमेंस टाइटल ओस्का को हैंड ओवर कर दिया था और वो बिना अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करे विमेंस चैंपियन बन गई थीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।