3 पूर्व सुपरस्टार्स जिनके लाइफ पार्टनर आज भी WWE का हिस्सा हैं 

लाना और रुसेव
लाना और रुसेव

WWE एक रेसलिंग कंपनी है जहां आकर न केवल अधिकतर सुपरस्टार्स का करियर बन जाता है बल्कि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस कंपनी में काम करते हुए अपना लाइफ पार्टनर मिल जाता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जो WWE के बाहर अपना लाइफ पार्टनर ढूढ़ लेते हैं। आपको बता दें, वर्तमान समय में कई ऐसे कपल्स हैं जो WWE में काम कर रहे हैं और कंपनी यह कोशिश करती है कि कपल्स को एक ही ब्रांड में रखा जाए।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE SmackDown में रोमन रेंस को पॉल हेमन से अलग कर देना चाहिए

WWE में ऐसा भी देखने को मिला है कि अपने लाइफ पार्टनर के कंपनी छोड़ने या निकाले जाने के बाद भी कुछ सुपरस्टार्स ने कंपनी में काम करना जारी रखा हो। आपको बता दें, डीन एंब्रोज के कंपनी छोड़ने के बाद भी उनकी वाइफ रैने यंग लंबे वक्त तक WWE का हिस्सा बनी रही थी, हालांकि, वह काफी समय पहले कंपनी छोड़कर जा चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 पूर्व सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके लाइफ पार्टनर आज भी WWE का हिस्सा हैं।

3- पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव की पत्नी लाना

रुसेव और लाना
रुसेव और लाना

WWE ने पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान अपने बजट में कटौती करते हुए दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ रुसेव को भी रिलीज करने का फैसला किया था। रिलीज होने से पहले रुसेव WWE में बॉबी लैश्ले & लाना के साथ लव ट्रांयगल स्टोरीलाइन का हिस्सा हुआ करते थे। यह बात तो पक्की थी कि रुसेव कंपनी में अपने पोजिशन से बिलकुल भी खुश नहीं थे और कंपनी छोड़ने के बाद वह मीरो के रूप में AEW का हिस्सा बने थे।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर का मैच होने की अफवाहें सामने आई लेकिन मैच नहीं हो पाया

हालांकि, रुसेव को रिलीज किये हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन उनकी वाइफ लाना आज भी WWE का हिस्सा हैं। कुछ समय पहले रेड ब्रांड में लाना को बड़ा पुश मिला था और इस पुश का फायदा उठाकर वह Raw विमेंस टैग टीम चैंपियन नाया जैक्स को हराने में कामयाब रही थी। इसके अलावा Survivor Series 2020 में भी वह अपनी टीम की तरफ से बची एकमात्र सुपरस्टार थी। वर्तमान समय में भी लाना, नेओमी के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम डिवीजन का अहम हिस्सा हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे की लाइफ पार्टनर शार्लेट फ्लेयर

एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर
एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर

एंड्राडे को काफी लंबे वक्त से WWE टेलीविजन पर इस्तेमाल नहीं किया गया था। एंड्राडे इस चीज को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं थे और सोशल मीडिया पर वह कंपनी में अपनी पोजिशन को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके थे। इसके बाद एंड्राडे ने WWE से अपनी रिलीज की मांग लेकिन कंपनी ने उन्हें रिलीज करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, कंपनी जल्द ही उन्हें रिलीज करने के लिए मान गई थी।

आपको बता दें, शार्लेट, एंड्राडे की मंगेतर है और उनके रिलीज के बाद भी वह अभी कंपनी में बनी हुई है। हालांकि, हाल ही में Raw में रेफरी पर हमला करने के बाद शार्लेट पर भारी जुर्माना लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। संस्पेंड होने के बावजूद भी शार्लेट ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान वापसी की और सोन्या डेविल की वजह से उनपर से संस्पेंशन हटाया जा चुका है। ऐसा लग रहा है कि शार्लेट आने वाले समय में Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में काम करना जारी रख सकती हैं।

1- पूर्व WWE सुपरस्टार जैलिना वेगा के पति एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक और जैलिना वेगा
एलिस्टर ब्लैक और जैलिना वेगा

पिछले साल नंवबर में WWE के नियमों का उल्लंघन करने और कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद जैलिना वेगा को कंपनी से रिलीज करने का फैसला किया गया था। आपको बता दें, जैलिना वेगा रिलीज होने से पहले कंपनी में एंड्राडे के मैनेजर की भूमिका में हुआ करती थी। वहीं, WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक, जैलिना वेगा के पति हैं और जैलिना वेगा के रिलीज के बाद वह लंबे वक्त तक WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए।

लंबे वक्त तक टेलीविजन पर नजर न आने की वजह से फैंस को लगा कि जैलिना वेगा की वजह से ब्लैक और कंपनी के बीच मनमुटाव पैदा हो गया है और ब्लैक कंपनी छोड़कर जा सकते हैं। एलिस्टर ब्लैक शायद चोटिल होने की वजह से लंबे वक्त तक टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown में आखिरकार ब्लैक की वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उनके पहले प्रोमो के जरिए यह बात काफी हद तक साफ हो चुकी है कि उनका यह नया कैरेक्टर सुपरनैचुरल है।

Quick Links