3 पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जिन्हें WWE गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है

आज के समय में WWE के पास जीतना बड़ा रोस्टर है उतने कभी नहीं थे। मेन रोस्टर के अलावा फैंस के पास 205 लाइव, NXT और अब NXT UK है तो नैचुरली सुपरस्टार्स इन टॉप स्थानों पर पहुंचने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं। हालांकि एक थ्रीलिंग और एक्शन मैच लड़ने या फिर फ्लैट होकर जो भी कहा गया हो करके इंटरटेन करने से जरूरी नहीं है कि आप जिस तरह के सुपरस्टार हैं आपको वैसा ही ट्रीटमेंट भी मिले। WWE में केवल लोवर कार्ड लेवल स्टार्स को ही गलत तरीके से नहीं इस्तेमाल किया जा रहा है बल्कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन्स जिनकी खुद की कोई गलती नहीं है भी रॉ या स्मैकडाउन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Ad

3: रायनो

हां यह सही है कि 42 साल के हो चुके रायनो अगले हफ्ते, उसके अगले हफ्ते या फिर अगले साल भी WWE मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में जगह नहीं बना सकते हैं लेकिन निश्चित रूप से उन्हें जो मिल रहा है वो उससे ज्यादा डिजर्व करते हैं। आखिरी ओरिजिनल ECW चैंपियन और एक पूर्व NWA वर्ल्ड चैंपियन राइनो ने 2001 में एक बड़े पुश पर WWE ज्वाइंन किया था। कुछ महीनों तक कुछ बड़े मैचों के बाद राइनो को 2003 तक टूटे गले की वजह से एक्शन से बाहर होना पड़ा और जब उन्होंने वापसी की तो ऐसा लगा कि WWE उन्हें पुश करने में इंट्रेस्ट खो चुकी थी। 2005 में निकाले जाने के बाद वो TNA गए जहां उन्होंने 6 सफल साल बिताए और NWA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। रायनो और हीथ स्लेटर 2016 में पहले WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन्स बने और यह जोड़ी काफी इंटरटेनिंग और कॉमेडिक जोड़ी थी। हम यह नहीं कह रहे हैं कि रायनो को सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस के साथ हर हफ्ते 20 मिनट के मैच मिलने चाहिए लेकिन उनके साथ जो हो रहा है वो उससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हैं।

2: शेमस

शेमस WWE चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों के ही पूर्व मल्टी-टाइम हैवीवेट चैंपियन हैं साथ ही वे पूर्व यूनाइटेड स्टेट चैंपियन, 4 बार के रॉ टैग टीम चैंपियन, किंग ऑफ द रिंग, मनी इन द बैंक और एक बार रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं। पिछले 2 साल से ज्यादा के समय से वो टैग टीम द बार में सेजारो के साथ टीमअप कर रहे हैं लेकिन WWE उनके साथ और भी कर सकती है। 2 साल साथ रहने और 4 टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद द बार को अब आखिरी मैच लड़ना चाहिए। पिछले 2 साल से बिना किसी शक के बेस्ट टैग टीम हैं लेकिन सेजारो और शेमस दोनों के पास अकेले करने के लिए अभी काफी कुछ है। हम शेमस को एक और रॉयल रंबल जीतते हुए नहीं देख रहे हैं लेकिन मेन इवेंट के मैच और WWE चैंपियनशिप मैचों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। एक पूर्व मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन के रूप में शेमस अभी तक एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा जैसे अपने साथी स्मैकडाउन सुपरस्टार्स के साथ वन ऑन वन में रिंग में नही उतरे हैं।

1: ब्रे वॉयट

ब्रे वॉयट पिछले कुछ सालों में WWE के सबसे इंट्रेस्टिंग करैक्टर थे। NXT के साथ बढ़िया रन के बाद द वॉयट फैमिली ने 2013 के समर में WWE टीवी पर डेब्यू किया और उसके बाद से ही ब्रे की बुकिंग फेलियर साबित हुई है। भले ही कुछ डीसेंट फ्यूड में उन्होंने दमदार आउटिंग की लेकिन ऐसा लगा कि उन्होंने हमेशा बड़े मैच हारे हैं। उनका प्रोमो हर हफ्ते सेम ही साउंड करता था तो वहीं डीन एंब्रोज और द अंडरटेकर के साथ ड्रीम फ्यूड भी नहीं चल पाया। ऐसा लगा कि हर असफलता के बाद WWE उन्हें जॉन सीना, सैथ रॉलिन्स और रोमन रेंस के साथ फ्यूड से वापसी कराना चाहती थी लेकिन वे सभी मैच और भी बड़ी हार के साथ खत्म हुए। लेखक: डेविड कुलेन, अनुवादक- नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications