3 भूतपूर्व WWE चैंपियंस जो असल ज़िंदगी में द रॉक को पसंद नहीं करते
द रॉक ने 1996 में प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखा और तबसे उनका प्रदर्शन रैसलिंग को आगे बढ़ाता रहा है। इस आठ बार के WWF/WWE चैंपियन ने कई रैसलर्स के साथ फिउड किए लेकिन स्टोन कोल्ड के साथ हुआ उनकी फिउड ज़बरदस्त थी।इसके बावजूद कुछ ऐसे रैसलर्स हैं जो रॉक को शायद कम पसंद करते हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं:
#3 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन एक ज़बरदस्त हील हैं और उनका काम काफी अच्छा रहा है, लेकिन ESPN के जॉन रॉबिन्सन के साथ हुए इंटरव्यू में उन्होंने रॉक की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि 'द पीपल्स चैम्प' ने एक्टिंग करियर के लिए रैसलिंग छोड़ दी।
इस बात को उन्होंने बाद में खारिज किया। इन दोनों के बीच हमने कोई फिउड होते हुए नहीं देखा है।
1 / 3
NEXT
Advertisement