एक किरदार किसी की ज़िंदगी को बदलकर रख सकता है और ये जितना ज़रूरी फिल्मों में है, उतना ही प्रोफेशनल रैसलिंग में भी। यही वजह है कि कुछ रैसलर्स अपने किरदारों की वजह से इतने हिट हुए कि आज लोग उन्हें उसके काम और नाम से जानते हैं। इसमें द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन जैसे नाम शामिल हैं। यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि किरदार को करने से ही सिर्फ कोई धमाल नहीं कर सकता क्योंकि वो उस रैसलर पर सही भी लगना चाहिए। यही वजह है कि नो वे होज़े एक यूनिवर्सल चैंपियन और अंडरटेकर एक कॉमेडियन के तौर पर सही नहीं लगेंगे।
रैसलिंग में आज जितने भी बड़े नाम हैं, उनकी शुरुआत बेहद आम से किरदारों से हुई थी। और उनमें से कुछ तो अपने काम से लोगों को इम्प्रेस भी नहीं कर सके थे। इनमें द रॉक का नाम सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि पीपल्स चैंप का पहला किरदार किसी को पसंद नहीं आया था। चोट से वापसी करने के बाद 'द मोस्ट एलेक्ट्रिफाइंग मैन इन स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट' ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा और इसके लिए इनके किरदार को ही श्रेय दिया जाना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने बदले किरदार और काम से सबको इम्प्रेस किया:
#3 जेवियर वुड्स - न्यू डे
जेवियर वुड्स को न्यू डे से पहले शायद ही कोई जानता था। वो तब भी कंपनी का हिस्सा थे लेकिन काम के बावजूद उन्हें कोई ख़ास पहचान नहीं मिल रही थी। माइक पर अच्छे होने के बावजूद रिज़ल्ट ना मिलने की वजह से उनके किरदार और काम में कमी आ रही थी। उस समय कंपनी रैसलर्स को निकाल रही थी, और द ये उस लिस्ट का हिस्सा नहीं होना चाहते थे।
न्यू डे के बनते ही इनके किरदार और करियर में एक नई ऊर्जा आ गई और अब ये एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं