हमने आपको बताया था कि बतिस्ता की वापसी को लेकर खुद WWE ने एलान किया है। अपने ट्विटर पेज ने कंपनी द्वारा बताया गया है कि बतिस्ता स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन रीयूनियन का हिस्सा होंगे।EVOLUTION REUNITES! @TripleH, @DaveBautista, @RandyOrton & @RicFlairNatrBoy will reunite at #SD1000 on Tuesday, Oct. 16! pic.twitter.com/L4YWKwrNuM— WWE (@WWE) September 28, 2018आपको बता दें कि 16 अक्टूबर (भारत में 17 अक्टूबर) को होने वाले स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में एवोल्यूशन टीम एक साथ नजर आएगी। हाालंकि की वापसी को लेकर कुछ संभावित कारण सामने आए हैं। चलिए नजर डालते हैं कि कैसे बतिस्ता WWE में फिर से धमाल मचा सकते हैं।जहां से खेल को छोड़ा था वहीं से हो सकती है शुरुआतबतिस्ता रैसलिंग बिजनेस का बड़ा नाम है , जब कुछ साल पहले बतिस्ता ने कंपनी को छोड़ा था तब उनके मतभेद ट्रिपल एच के खिलाफ सामने आए थे। इसी कारण से उन्होंने WWE छोड़कर हॉलीवुड का रास्ता अपनाया था।अब बतिस्ता वापसी लौटकर ब्रॉक लैसनर की तरह पार्ट टाइम के रुप में काम कर सकते हैं। क्या पता वो ट्रिपल एच को चैलेंज करें और एक आखिरी मैच लड़े।