3 धमाकेदार सिंगल्स मैच जो पहली बार WWE में WrestleMania 39 में होने वाले हैं

Ujjaval
WWE WrestleMania में कई ऐतिहासिक मैच होने वाले हैं
WWE WrestleMania में कई ऐतिहासिक मैच होने वाले हैं

Roman Reigns vs Cody Rhodes: रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को धमाकेदार बनाने की तैयारियां WWE ने शुरू कर दी है। इस शो के लिए कई सारे शानदार चैंपियनशिप मैचों को तय कर दिया गया है। इसके अलावा WWE ने नॉन-टाइटल मैचों पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया है। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी WrestleMania का आयोजन दो दिन तक होगा।

कुछ ऐसे मैच WrestleMania में होने वाले हैं, जो पहले भी हो चुके हैं। हालांकि, कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जो पहली बार सिंगल्स मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में पहली बार सिंगल्स मैच में आमने-सामने आने वाले हैं।

3- WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar vs Omos होगा

Get ready for The BEAST #BrockLesnar VS. The Nigerian GIANT #Omos at #WrestleMania! @The305MVP 📺 April 2nd & 3rd at 5:30 AM (IST) on @SonySportsNetwk & @SonyLIV https://t.co/wF8NmmBYoc

ओमोस को WWE के मौजूदा रोस्टर में सबसे बड़े कद के सुपरस्टार्स के गिना जाता है। वो रिंग में अपने डॉमिनेशन के लिए जाने जाते हैं और विरोधियों की बुरी हालत करते हैं। वो WrestleMania में अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। दरअसल, उनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ देखने को मिलेगा।

पहली बार ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच मैच होगा। वो कभी रिंग में आमने-सामने नहीं आए हैं। द बीस्ट ने WrestleMania में कई यादगार मैच लड़े हैं और उम्मीद है कि दोनों का यह मैच भी जबरदस्त रहेगा। वो मिलकर मैच में ताकतवर मूव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2- ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना

youtube-cover

ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना पहली बार रिंग में आमने-सामने आने वाले हैं। ऑस्टिन थ्योरी को विंस मैकमैहन अगला जॉन सीना मानते हैं और इसी कारण उन्हें शानदार पुश मिला। कई बार थ्योरी ने सीना को धमकी दी थी और सीना ने भी सोशल मीडिया पर लगातार थ्योरी की बेइज्जती करने की कसर नहीं छोड़ी।

Raw के आखिरी एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना एक सैगमेंट में आमने-सामने आए थे। यहां से दोनों ही रेसलर्स के बीच WrestleMania 39 के लिए एक मैच तय हो गया। वो पहली बार रिंग में आमने-सामने आएंगे और उम्मीद है कि उनका यह यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच शानदार रहेगा।

1- रोमन रेंस vs कोडी रोड्स

youtube-cover

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 39 में मैच को लेकर फैंस के मन में अलग ही उत्साह है। Royal Rumble 2023 मैच जीतने के बाद रोड्स ने रोमन को विरोधी के रूप में चुना था। रोमन रेंस ने अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान कई दिग्गजों और टैलेंटेड स्टार्स को हराया है।

कोडी रोड्स ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने वापसी के बाद शानदार काम किया है और फैंस उन्हें पसंद करते हैं। इसी कारण रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन के लिए उन्हें बहुत बड़ा खतरा माना जा रहा है। रोमन रेंस और कोडी रोड्स सालों पहले टैग टीम मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन वो सिंगल्स मुकाबले में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ दिखेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment