Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले कभी मैच देखने को नहीं मिला था।इस मैच में फैंस कोडी को जीतते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, अगर रोमन रेंस की यहां जीत हो गई, तो आगे यह देखना रोचक बन जाएगा कि WWE क्या करेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में रोमन रेंस की जीत के बाद हो सकती है।3- WWE WrestleMania 39 के बाद Roman Reigns की Cody Rhodes के साथ स्टोरीलाइन जारी रहेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Excitement levels for Roman Reigns vs Cody Rhodes at #WrestleMania? #WWERaw #WWE7614Excitement levels for Roman Reigns vs Cody Rhodes at #WrestleMania? #WWERaw #WWE https://t.co/IALvybSkqkकोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच फैंस एक मैच देखकर जरूर खुश नहीं होंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स को ढेरों फैंस पसंद करते हैं और अगर WrestleMania 39 में लड़ने के बाद वो अलग-अलग स्टोरीलाइन में चले जाएंगे, तो फैंस उतने ज्यादा खुश नहीं होंगे। हर कोई उनके बीच एक लंबी स्टोरीलाइन देखना चाहेगा।WrestleMania 39 के बाद भी रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स रीमैच की मांग कर सकते हैं और दोनों के बीच दुश्मनी जारी रह सकती है। फैंस को यह चीज़ काफी ज्यादा पसंद आएगी। कोडी और सैथ के बीच तीन मैच हुए थे और तीनों ही धमाकेदार थे। ऐसे में उम्मीद होगी कि रोमन और कोडी भी इसी तरह की स्टोरीलाइन देंगे।2- रोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन में सैथ रॉलिंस शामिल हो जाएंWWE HeelYARD@WWEHeelYARDThere are two potential main events being discussed for Backlash:1• Roman Reigns vs. Cody Rhodes vs. Seth Rollins2• Roman Reigns, Jimmy, and Jey Uso vs. Cody Rhodes, Kevin Owens, and Sami Zayn.205There are two potential main events being discussed for Backlash:1• Roman Reigns vs. Cody Rhodes vs. Seth Rollins2• Roman Reigns, Jimmy, and Jey Uso vs. Cody Rhodes, Kevin Owens, and Sami Zayn. https://t.co/g43jM8Sq4Oरोमन रेंस और कोडी रोड्स दोनों का ही सैथ रॉलिंस के साथ बड़ा इतिहास रहा है। रोमन और सैथ के बीच हमेशा ही फैंस मैच देखना पसंद करते हैं और दूसरी ओर रोड्स की द विजनरी के साथ स्टोरीलाइन अधूरी है। ऐसे में सैथ को रोमन और कोडी की दुश्मनी में शामिल किया जा सकता है। WWE मैनेजमेंट की इस चीज़ पर चर्चा चल रही है।कुछ समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि कंपनी WrestleMania 39 के बाद रोमन रेंस, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का ट्रिपल थ्रेट मैच प्लान कर रहा है। ऐसे में ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर की स्टोरीलाइन में रॉलिंस को शामिल किया जा सकता है। इससे यह दुश्मनी कई खास बन जाएगी।1- द ब्लडलाइन की कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ दुश्मनी जारी रहे#WWE2K23@WWEgames#TheBloodline has arrived. #WWE2K23 #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle134271352#TheBloodline has arrived.☝️ #WWE2K23 #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/12JBfLW051द ब्लडलाइन फैक्शन अब पहले से मजबूत हो गया है। जे उसो फिर से अपने भाइयों के साथ जुड़ गए हैं। दूसरी ओर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को अभी भी ब्लडलाइन से बदला लेना है और कोडी रोड्स भी अब इस स्टोरीलाइन में शामिल हो गए हैं। Raw में बैकस्टेज केविन और कोडी को बात करते हुए देखा गया था।साथ ही रोड्स, सैमी की भी मदद कर रहे हैं। ऐसे में काफी ज्यादा चांस हैं कि WrestleMania 39 के बाद भी यह स्टोरीलाइन जारी रहेगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Backlash 2023 के लिए WWE ने रोमन रेंस और द उसोज़ vs कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का सिक्स मैन टैग टीम मैच प्लान किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।