Royal Rumble 2023: WWE रेसलमेनिया 39 (WrestleMania 39) अगले साल 1 और 2 अप्रैल (भारत में 2 और 3) को आयोजित होने जा रहा है। हालांकि, Road to WrestleMania की शुरूआत जनवरी में होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble) से हो जाएगी। बैकस्टेज खबरों की माने तो कंपनी WrestleMania 39 में द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच ड्रीम मैच बुक करना चाहती है।
WWE फैंस यह जानना चाहते हैं कि कंपनी किस तरह ग्रेट वन को मैच के लिए आगे बढ़ाएगा। 22 नवंबर को आई एक रिपोर्ट एक अनुसार रॉक कंपनी में जल्द ही वापसी कर सकते हैं। हो सकता है कि रॉक Royal Rumble में दिखाई दें। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों का अनुमान लगाएंगे जो द रॉक Royal Rumble 2023 में आकर कर सकते हैं।
3- द रॉक और द ब्लडलाइन का बैकस्टेज सैगमेंट दिख सकता है
कंपनी कभी-कभी कुछ बड़े मैचों के पहले सुपरस्टार्स का आमना-सामना बैकस्टेज सैगमेंट में कराती है। साल 2009 में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर भी Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में बैकस्टेज में दिखाई दिए थे। कंपनी WrestleMania 39 में मैच से पहले से पहले रॉक और रोमन का ऐसा ही सैगमेंट बुक कर सकती है।
रॉक और रोमन रेंस का संभावित मैच बिना किसी शक के इस दशक का सबसे बड़ा ड्रीम मैच है, जो शो ऑफ द शोज की टिकट सेल को बढ़ा सकता है। कंपनी रॉक की WWE में वापसी और ट्राइबल चीफ की एंट्री को एक-साथ दिखा सकती है, जहां दोनों मेगास्टार्स बैकस्टेज में एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं।
2- WWE Royal Rumble 2023 को द रॉक जीत सकते हैं
रॉक Royal Rumble में पहले भी भाग ले चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने साल 2000 में हुए Royal Rumble मैच को अपने नाम किया था। द ग्रेट वन ने Royal Rumble इवेंट में साल 2013 में आखिरी बार मैच लड़ा था जहां उन्होंने सीएम पंक को हराकर उनके 434 दिन के WWE चैंपियनशिप रन को खत्म किया था।
रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने 800 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। यह साफ है कि रोमन किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ ही हारेंगे। द रॉक इसके लिए सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। द ग्रेट वन Royal Rumble 2023 में चौंकाने वाली वापसी करके जीत हासिल कर सकते हैं और WrestleMania 39 में ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच को ऑफिशियल कर सकते हैं।
1- टाइटल डिफेंस के बाद द रॉक, रोमन रेंस को कंफ्रंट कर सकते हैं
रोमन रेंस अब केवल बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हैं। Royal Rumble में वो किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ दिखाई दे सकते हैं। यह लगभग साफ हो चुका है कि ट्राइबल चीफ, WrestleMania 39 तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं।
अगर सही मायनों में बात की जाए तो रॉक को रोमन रेंस को चैलेंज करने के लिए Royal Rumble जीतने की कोई जरूरत नहीं है। वो Royal Rumble 2023 में शानदार वापसी कर हेड ऑफ द टेबल को ऊके चैंपियनशिप मैच के बाद कंफ्रंट कर सकते हैं, जिसके बाद फैंस को इस दशक के सबसे बड़े ड्रीम मैच की ऑफिशियल स्टोरीलाइन की शुरूआत देखने मिल सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।