WWE के 3 सबसे खतरनाक फिनिशिंग मूव्स

Enter caption

WWE में सभी रैसलरों की अपनी-अपनी शानदार मूव्स होती है और साथ ही उनके अपने बहुत ही खास फेवरेट मूव भी होते हैं उनके यही मूव्स उस रैसलर को बहुत खास बनाते है और फैंस को भी प्रभावित करते हैं। WWE के इतिहास में अभी तक जितने भी बड़े-बड़े सुपरस्टार रहे हैं उनके अपने खतरनाक और सबसे अलग मूव रहे है जिनकी बदौलत वो WWE के बहुत ही खतरनाक रैसलर बन जाते हैं। ऐसे ही कुछ जाने माने सुपरस्टार है जिनके फिनिशिंग मूव बहुत ज्यादा खतरनाक हैं।

#रोमन रेंस-स्पीयर

Enter caption

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रोमन रेन्स का है जिनका फिनिशिंग मूव स्पीयर बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। WWE में बिग डॉग कहे जाने वाले रोमन रेन्स अक्सर रिंग में अपने प्रतिद्वंदी को सुपरमैन पंच मारने के बाद इस स्पीयर को इस्तेमाल करते है। जिसके कारण सामने वाला रैसलर रिंग में आगे फाइट लड़ने के काबिल नहीं रह पाता या फाइट में गिव अप कर देता है और वो अधिकतर फाइट जीत जाते हैं।

इसी स्पीयर के साथ ही रोमन रेन्स सुपरस्टार अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराने में कामयाब रहे और वो अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराने वाले दूसरे रैसलर बन गए। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को भी एक के बाद एक कई बेहतरीन सुपरमैन पंच और स्पीयर देकर समर स्लैम में धाराशाई किया था और वो पहली बार बीस्ट ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब रहे और उन्होंने मैच भी जीत लिया। हालांकि गोल्डबर्ग और एज की भी फिनिशिंग मूव स्पीयर ही है लेकिन फ़िलहाल WWE में रोमन रेन्स ही सबसे बड़ा चेहरा है और उन्हें स्पीयर में महारत हासिल है।

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#ब्रॉक लैसनर-एफ-5

Enter caption

इस लिस्ट में दूसरा नाम है ब्रॉक लैसनर का जिनका फिनिशिंग मूव एफ-5 है। ये फिनिशिंग एफ-5 मूव उनका पसंदीदा मूव है और बहुत ज्यादा खतरनाक है। वो अधिकतर अपने हर मैच में एफ-5 का इस्तेमाल करते ही हैं। वो कई बार रिंग में WWE के चेयरमैन और जनरल मैनेजर को भी बिना वजह अचानक एफ-5 मार चुके हैं।

WWE में बीस्ट कहे जाने वाले ब्रॉक लैसनर फ़िलहाल WWE के सबसे खतरनाक रैसलर हैं। वो अंडरटेकर को रैसलमेनिया में पहली बार हराने वाले रैसलर है इस मैच में भी ब्रॉक ने अंडरटेकर को शुरुआत से ही सुपलैक्स देते रहे जिससे वो फाइट के दौरान लड़खड़ाते रहे और अंत में एफ-5 देकर उन्हें हराकर उनकी विनिंग स्ट्रीट तोड़ने में सफल हुए।

#अंडरटेकर- टॉम्बस्टोन

Enter caption

इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर हैं अंडरटेकर का फिनिशिंग मूव टॉम्बस्टोन। WWE में हर कोई रैसलर उनके इस मूव से बचना चाहता है क्योंकि वो जानते है कि अंडरटेकर के टॉम्बस्टोन से बड़े बड़े दिग्गज रैसलर नहीं बच पाये है और उन्हें शिकस्त खानी पड़ी है। वैसे तो हर कोई रैसलर सिर्फ उनकी रिंग में होने वाली खतरनाक एंट्री से ही डर जाता है।

47 साल के अंडरटेकर ने अपने करियर में लगभग सभी बड़े बड़े जाने माने सुपरस्टार को हराने में कामयाब रहे हैं। एज, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार भी उनके सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए और टॉम्बस्टोन मूव खाने के बाद आगे फाइट लड़ नहीं पाए। इस खतरनाक मूव का इस्तेमाल अधिकतर सिर्फ अंडरटेकर ही करते है हालांकि उनके भाई केन भी कई दफा इस मूव का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अंडरटेकर को इस मूव में महारत हासिल है।

Quick Links