WWE Raw और Smackdown को 2022 में फिर से एक रिबूट की जरूरत है। कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर को अभी और दिलचस्प रूप से विकसित करने की जरूरत है ताकि वो लंबे समय तक फैंस की नजरों में बने रहे।अब सवाल ये आता है कि 2022 में किस सुपरस्टार के कैरेक्टर में बदलाव देखने की जरूरत है और कौन सा सुपरस्टार खुद को कितना विकसित कर सकता है। इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस साल WWE में हील टर्न ले लेना चाहिए और किन्हें फेस बनने की जरूरत है।#5 WWE Raw सुपरस्टार रिडल को हील टर्न लेने की जरूरतWWE@WWEname this movie.@RandyOrton @SuperKingofBros#WWERaw7:40 AM · Jan 18, 20224395388name this movie.@RandyOrton @SuperKingofBros#WWERaw https://t.co/yw4PQRbg6cWWE फैंस चाहते हैं कि RK-Bro अलग हो जाए और रैंडी ऑर्टन एक बार फिर अपने 'द एपेक्स प्रीडेटर' वाले अंदाज में दिखाई दें। दरअसल, कुछ WWE सुपरस्टार को देखकर लगता है की वह हील टर्न के लिए ही बने हैं और रैंडी ऑर्टन उनमें से एक हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिडल हील टर्न लेते हुए रैंडी ऑर्टन से अलरग हो सकते हैं।दूसरा रास्ता यह भी हो सकता है कि अगले सुपरस्टार शेक-अप के बाद अगर ‘द स्ट्रीट प्रॉफिट्स’ या ‘न्यू डे’ Raw में दिखाई देते हैं तब RK-Bro के दोनों सदस्य हील टर्न लेकर उनके साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। फैंस रिडल को हील टर्न लेते देखना काफी पसंद करेंगे। हालांकि रिडल अभी भी दर्शकों को पसंद आते हैं लेकिन उन्हें कैरेक्टर बदलने की जरूरत है।