समरस्लैम पीपीवी के बाद WWE के नए पीवीवी हैल इन ए सैल के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। समरस्लैम की तरह हैल इन ए सैल पीपीवी भी WWE का काफी बड़ा इवेंट है। कंपनी इस पीवीवी के लिए कई बड़े मुकाबले बुक करती है। फिलहाल इस पीपीवी के लिए अभी तक केवल एक मुकाबला बुक किया गया है और बाकी मुकाबलों के बुक होने का फैंस को इंतजार है। इस पीपीवी के वैसे तो कई मुकाबलों की अफवाह चल रही है लेकिन हम उन 3 मुकाबलों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें इस पीपीवी पर जरूर होना चाहिए। निश्चित रूप से यह मुकाबले पीपीवी को हिट बनाने में मदद करेंगे। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं उन 3 मुकाबलों पर जिन्हें हैल इन ए सैल पीपीवी में जरूर होने चाहिए।
ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़: हैंडीकैप मैच
बीते मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश कर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले थे लेकिन जैसे ही स्ट्रोमैन, रोमन को हराने वाले थे वैसे ही सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया। इससे रोमन रेंस का यूनिवर्सल टाइटल बच गया। इसके अलावा द शील्ड का एक बार फिर से रियूनियन देखने को मिला। हमारे ख्याल से इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैथ रॉलिस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ हैल इन ए सैल पीपीवी में एक हैंडीकैप मुकाबला बुक करना चाहिए। निश्चित रूप से इस मुकाबले में स्ट्रोमैन का खतरनाक रूप देखने को मिलेगा जो इस मुकाबले को हिट बनाएगा।
शॉर्लेट फ्लेयर बनाम बेकी लिंच- स्ट्रीट फाइट फॉर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन
समरस्लैम में बेकी लिंच का हील के रूप में बदलना उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। पिछले काफी समय से टाइटल के लिए इंतजार कर रहीं बेकी लिंच को समरस्लै में टाइटल मुकाबले में शामिल होने का मौका मिला, हालांकि ये अलग बात है कि वह टाइटल जीत नहीं सकीं। इसके बाद स्मैकडाउन के एपिसोड पर शार्लेट फ्लेयर ने बेकी लिंच पर हमला कर दिया जिसके बाद रोस्टर की बाकी विमेंस को बीच-बचाव करना पड़ा। हमारे ख्याल से यह WWE का हैल इन ए सैल से पहले एक ट्रेलर था। इनकी आगे की स्टोरीलाइन को बढ़ाने के लिए कंपनी को हैल इन ए सैल पीपीवी पर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेकी लिंच बनाम शॉर्लेट फ्लेयर का मुकाबला बुक करना चाहिए। इसके अलावा इस मुकाबले की शर्त स्ट्रीट फाइट होनी चाहिए।
एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो- WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच
इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले दो दशक से एजे स्टाइल्स और समोआ जो प्रो-रैसलिंग के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक रहे हैं। समरस्लैम में हुए इनके मुकाबले को देखने के बाद फैंस इस बात को समझ गए होंगे कि ये दोनों एक 5 स्टार मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं। समरस्लैम में मुकाबले के बाद समय आ गया है कि WWE इनकी फिउड को आगे बढ़ाए और हैन इन ए सैल पर मुकाबला करे। WWE को चाहिए कि एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच बुक किया जाए। निश्चित रूप से यह मुकाबला इस पीपीवी में हुए सबसे बड़े मुकाबले में से एक होगा।