एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो- WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच
इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले दो दशक से एजे स्टाइल्स और समोआ जो प्रो-रैसलिंग के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक रहे हैं। समरस्लैम में हुए इनके मुकाबले को देखने के बाद फैंस इस बात को समझ गए होंगे कि ये दोनों एक 5 स्टार मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं। समरस्लैम में मुकाबले के बाद समय आ गया है कि WWE इनकी फिउड को आगे बढ़ाए और हैन इन ए सैल पर मुकाबला करे। WWE को चाहिए कि एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच बुक किया जाए। निश्चित रूप से यह मुकाबला इस पीपीवी में हुए सबसे बड़े मुकाबले में से एक होगा।
Edited by Staff Editor