WWE का स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। यह पहला मौका था जब WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी का आयोजन किया। इस पीपीवी के लिए वैसे तो कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए थे लेकिन उन मुकाबले के नतीजों ने फैंस को कहीं न कहीं निराश जरूर किया।फैंस को इस पीपीवी से जितनी उम्मीदें थी यह पीपीवी वैसा नहीं था। WWE इस पीपीवी को और भी बेहतर बना सकता था लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुआ। आमतौर पर पीपीवी में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती है जो पीपीवी को हिट बनाती है लेकिन स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में कोई भी ऐसी चीज देखने को नहीं मिली। पीपीवी में हुए मुकाबले के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे।कुछ मिलाकर देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी उतना शानदार नहीं हुआ जिसकी उम्मीद थी। इस शो में गलतियों की भरमार थी जिन्हें शायद नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। हर शो की तरह इस शो में काफी गलतियां देखने को मिली।इसी कड़ी में एक नज़र डालेंगे स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में हुईं 3 बड़ी गलतियों पर जिन्हें फैंस ने नज़रअंदाज कर दिया।क्रूजरवेट मुकाबले में गलतियों की भरमारTwo botches#wwestompingground pic.twitter.com/UwXVQKwHjs— callum hopkin (@uncle_callum) June 23, 2019क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी के प्री शो में ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में ड्रू गुलक, टोनी नीस और अकीरा तोजवा शामिल थे। इस मुकाबले से फैंस को जितनी उम्मीदें थी यह बिल्कुल वैसा ही मुकाबला था।मुकाबले के दौरान जैसे ही टोनी नीस रिंग में अकीरा तोजवा को पिन कर रहे थे उसी समय ड्रू गुलक ने टोनी नीस के ऊपर छलांग लगा कर उन्हें अलग करने की कोशिश की लेकिन अगर आप ऊपर दिए वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो उसमें टोनी नीस, गुलक की छलांग पूरी होने से पहले ही अलग हो गए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं