रॉ के दौरान WWE ने अपने सोशल मीडिया पर स्मैकडाउऩ के लिए तीन बड़़े मैचों का एलान किया है। कल स्मैकडाउऩ लाइव में डेनियल ब्रायन, द मिज और शार्लेट का सिंगल एक्शन देखने को मिलेगा। वीडियो से ये प्राप्त हुआ कि ये तीनों का मैच मनी इन द बैंक लैडर के लिए क्वालीफाईंग मैैच होगा। बैकलैश पीपीवी में डेनियल ब्रायन ने बिग कैस के साथ मुकाबला किया था। द मिज का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। द मिज इस मैच में हार गए थे। ये इस पीपीवी का सबसे शानदार मुकाबला था। क्रिस जैरिको के रिकॉर्ड को वो तोड़ नहीं पाए। शार्लेट का मुकाबला भी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए कार्मेला के साथ हुआ। शार्लेट भी यहां हार गई। लेकिन कल स्मैकडाउन में इन तीनों के प्रतिद्वंदी अलग होंगे। WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि डेनियल ब्रायन का मुकाबला रूसेेव के साथ और द मिज का मुकाबला यूएस चैंपियन जैफ हार्डी के साथ होगा। विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला पेटन के साथ होगा। ये वो ही जिन्होंने शार्लेट फ्लेयर को विमेंस चैंपियनशिप के लिए हराया था। इन्होंने इनके मैच में दखलअंदाजी दी थी जिस वजह से शार्लेट को अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। कार्मेला ने मनी इन द बैंक इन्हीं की वजह से सफलतापूर्वक कैश इन कराई थी। इन तीनों के मैच क्वालीपाईंग मैच होंगे। मनी इन द बैंक के लिए ये मैच होंगे। .@mikethemiz vs. @JEFFHARDYBRAND@RusevBUL vs. @WWEDanielBryan@MsCharlotteWWE vs. @WWEPeytonRoyce Three HUGE matches are SET for tomorrow night's #SDLive! #RAW pic.twitter.com/8UIiyVfjFK — WWE (@WWE) May 8, 2018 मनी इन द बैंक का आयोजन अगले महीने होगा। WWE अब इसी की तैयारी में जुट गया है। बैकलैश पीपीवी से फैंस काफी नाराज हुए थे। क्योंकि ये पीपीवी उतना अच्छा नहीं रहा। फैंस चाहते है कि मनी इन द बैंक में कुछ अलग हो।