#2 द अंडरटेकर ने अमेरिकन बैडऐस वाला किरदार इस्तेमाल करने का आइडिया दिया था
द अमेरिकन बैडऐस की वापसी इस साल रेसलमेनिया में हुई थी। अपने बाइकर वाले गिमिक में अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को हराया था। इस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया था।
हालाँकि इस साल द बंप पर अंडरटेकर ने बताया जब वह पहली बार इस किरदार में फैंस के सामने आए थे वो काफी ज्यादा नर्वस थे। करीब 4 सालों तक इस किरदार में रहने के बाद 2004 में अंडरटेकर अपने पुराने किरदार को वापस ले आए थे।
Published 24 Oct 2020, 18:31 IST