रॉ पर फिन बैलर के खिलाफ हार
स्टेफनी मैकमैहन रॉ पर वर्ल्ड चैंपियनशिप से नाखुश थीं और उन्होंने रोमन रेंस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद स्टेफनी और मिक फोली ने एक टूर्नामेंट की घोषणा की और इस टूर्नामेंट के विनर को समरस्लैम पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मौका दिया। फिन बैलर और रोमन रेंस ने अपने-अपने फैटल 4-वे मैच जीते इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। फिन बैलर ने शानदार अंदाज में रोमन रेंस पर जीत हासिल की और समरस्लैम पर सैथ रॉलिंस को हराकर पहली यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। फैंस लंबे समय से चाहते थे कि रोमन रेंस की जगह किसी और सुपरस्टार को टाइटल के लिए जगह मिले। WWE ने इसका सही समय पर फायदा उठाते हुए फिन को पुश देते हुए रोमन रेंस पर जीत दिलाई।
Edited by Staff Editor