WWE: WWE में इन दिनों द ब्लडलाइन (The Bloodline) स्टोरीलाइन का फोकस रोमन रेंस (Roman Reigns) vs जे उसो (Jey Uso) एंगल पर है। स्मैकडाउन (SmackDown) के एक हालिया एपिसोड में जे ने ट्राइबल चीफ पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था। वहीं इस हफ्ते पॉल हेमन (Paul Heyman) ने ऐलान किया है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में 'रूल्स ऑफ इन्गेजमेंट' पर चर्चा की जाएगी।रोमन अगले हफ्ते शो में मौजूद रहेंगे, इसलिए फैंस उनके जे उसो के साथ कन्फ्रंटेशन सैगमेंट को देखने को बेताब होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे, जो अगले हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन के सैगमेंट में हो सकती हैं।#)WWE SummerSlam 2023 में Roman Reigns vs Jey Uso मैच की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी?WrestlingINC.com@WrestlingIncRoman Reigns And Jey Uso Set For 'Rules Of Engagement' Next Week On WWE SmackDown wrestlinginc.com/1340302/roman-…52Roman Reigns And Jey Uso Set For 'Rules Of Engagement' Next Week On WWE SmackDown wrestlinginc.com/1340302/roman-…WWE Money in the Bank 2023 में जब जे उसो ने Roman Reigns को पिन किया, वहीं से तय हो चला था कि इसके बाद स्टोरीलाइन का फोकस रोमन और जे पर रहने वाला है। वहीं जब SmackDown में पिछले हफ्ते जे उसो ने ट्राइबल चीफ को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया तो ये लगभग तय हो चला था कि उनकी SummerSlam 2023 में भिड़ंत होने वाली है।चूंकि उनका मैच अभी ऑफिशियल रूप से बुक नहीं किया गया है, लेकिन अगले हफ्ते 'रूल्स ऑफ इन्गेजमेंट' सैगमेंट में उनका कन्फ्रंटेशन ही इस बात की पुष्टि कर रहा होगा कि वो दोनों बहुत जल्द आमने-सामने आने वाले हैं। वहीं ट्राइबल चीफ भी जे उसो की चुनौती को स्वीकार कर SummerSlam के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर सकते हैं।#)रोमन रेंस vs जे उसो संभावित मैच में कोई शर्त जोड़ी जाएगी?mister j@brandnewdrip“you better accept my challenge so i can whoop your ass”W SEGMENT. WE ARE GETTING ROMAN REIGNS VS JEY USO PART THREE. #Smackdown2413271“you better accept my challenge so i can whoop your ass”W SEGMENT. WE ARE GETTING ROMAN REIGNS VS JEY USO PART THREE. 🔥 #Smackdown https://t.co/W7HM8O20Uzजैसा कि हमने आपको बताया कि WWE SummerSlam 2023 के लिए Roman Reigns vs जे उसो मैच को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है। मगर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स इस मैच के ऑफिशियल होने का इंतज़ार कर रहा है और जब इतने लोग 2 भाइयों की भिड़ंत को देखने के लिए उत्साहित हैं तो अवश्य ही इसमें किसी शर्त को जोड़कर मुकाबले को अधिक दिलचस्प बनाने पर विचार किया जाना चाहिए।सोलो सिकोआ लगातार द उसोज़ के लिए मुश्किलें खड़ी करते आए हैं, वहीं जे उसो ने कुछ समय पूर्व कहा था कि अगर पॉल हेमन को द ब्लडलाइन से बाहर कर दिया जाए तो वो रोमन रेंस के साथ आ जाएंगे। इसलिए अगले हफ्ते 'रूल्स ऑफ इन्गेजमेंट' सैगमेंट में जे उसो मांग कर सकते हैं कि उनके ट्राइबल चीफ के साथ मैच में सिकोआ और हेमन किसी भी तरीके से इंटरफेयर ना कर पाएं।वैसे भी फैंस जे और रोमन के बीच एक क्लीन मैच देखना पसंद करेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि उनके संभावित मैच में किसी भी तरह का इंटरफेरेंस ना होने की शर्त जोड़ी जाए, जिसमें दोनों भाई एक-दूसरे पर गुस्सा निकाल सकें।#)जे उसो को भी पीट-पीटकर अस्पताल भेजने की कोशिश कर सकते हैं रोमन रेंसCrispyWrestling@CrispyWrestleJEY USO HAS CHALLENGED ROMAN REIGNS TO A MATCH AT SUMMERSLAM FOE THE TITLE!!!LET'S GOOOO #SmackDown2021165JEY USO HAS CHALLENGED ROMAN REIGNS TO A MATCH AT SUMMERSLAM FOE THE TITLE!!!LET'S GOOOO #SmackDown https://t.co/6RRBqxE7paआपको याद दिला दें कि SmackDown के एक हालिया एपिसोड में Roman Reigns ने सोलो सिकोआ के साथ मिलकर जिमी उसो को बुरी तरह पीटा था। ये अटैक इतना खतरनाक रहा कि जिमी को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भी भेजा गया था।मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो रोमन, जिमी के रूप में अपने सामने आ रही एक मुसीबत का हल कर चुके हैं। वहीं WWE SummerSlam 2023 से पहले ही वो जे उसो का भी वही हाल करने का प्रयास कर सकते हैं, जिससे उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई दिक्कत ना झेलनी पड़े।