# बेली करेंगी लेसी इवांस पर अटैक
Ad

पिछले हफ्ते साशा बैंक्स और लेसी का मैच होना था लेकिन वो नहीं हो पाया। साशा का म्यूजिक तो बजा लेकिन बड़े स्क्रीन पर बेली आ गई थीं। बैकस्टेज में इसके बाद बेली और लेसी के बीच मारपीट हुई थी। WWE ने इसके बाद एलान किया कि जो मैच कैंसल हुआ था वो इस हफ्ते होगा। रॉयल रंबल में लेसी और बेली का मैच होने की पूरी उम्मीदें हैं। तो इस बार इस मैच में बेली की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती हैं। वो आकर लेसी के ऊपर अटैक कर सकती हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI