WWE SummerSlam पीपीवी में डेब्यू करने वाले 3 दिलचस्प सुपरस्टार्स

WWE यूनिवर्स समरस्लैम को समर का सबसे बड़ा पीपीवी मानती है। आंकड़े देखा जाए तो सर्वाइवर सीरीज के नाम सबसे अच्छे और सबसे ज्यादा डेब्यू करने वाले स्टार्स का नाम है लेकिन इस मामले में समरस्लैम पीछे नहीं।

समरस्लैम WWE के टॉप चार पीपीवी में से एक है लेकिन इसे हमेशा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। 2014 से लेकर अब तक ब्रॉक लैसनर इसके मुख्य इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। 2016 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हुए उनके मैच पर कइयों ने उंगली उठाई थी।

इन सब के बावजूद समरस्लैम एक बड़ा पीपीवी है और यहां दिलचस्प डेब्यू देखने मिले हैं। वैसे अगले महीने के शो में कोई नया डेब्यू नहीं है लेकिन यहां पर हम समरस्लैम पीपीवी इतिहास में हुए तीन दिलचस्प डेब्यू का जिक्र करेंगे।

#3 स्टीफन अमेल (समरस्लैम 2015)

स्टीफन अमेल जिन्हें हम सब ओलिवर क्वीन (द ग्रीन एरो) के नाम से जानते हैं और उनका शो "एरो" CW टीवी पर आता है। मंडे नाइट रॉ में उनके और स्टारडस्ट के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी जिसके बाद अमेल बैरिकेड को पार कर स्टारडस्ट पर हमला शुरू कर दिया। उसके बाद ये तय किया गया कि नेविल के साथ मिलकर स्टीफन अमेल, स्टारडस्ट और किंग बैरेट से लड़ेंगे।

इवेंट में अमेल, एरो की ड्रेस में आएं और उन्होंने दर्शकों को शानदार मूव्स दिखाएं। उनके मूव्स को देखकर एक बात साफ पता चली की वो इसके लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। बैकस्टेज उनके प्रदर्शन ने कइयों का दिल जीता जिसके बाद उन्हें स्लैमी "सेलिब्रिटी मोमेंट ऑफ द ईयर" से नवाजा गया।

#2 डैरेन यंग (समरस्लैम 2010)

डैरेन यंग, टाइटस ओ'नील के साथ टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं लेकिन जब उन्होंने WWE में अपना डेब्यू किया तब वो द नेक्सस के सदस्य थे। द नेक्सस की उस समय जॉन सीना से फिउड चल रही थी और अगले हफ्ते उनके और सीना के बीच 6 ऑन 1 हैंडीकैप मैच देखने मिला। यंग उस मैच का हिस्सा नहीं बने क्योंकि मैच के पहले वर्ल्ड चैंपियन ने उन पर हमला किया था और चोट की वजह से वो वापस इसमें लड़ नहीं पाएं।

जिसकी वजह से डैरेन यंग का पहला मैच समरस्लैम 2010 में हुआ। वहां टीम सीना बनाम टीम नेक्सस के बीच हुए 7 ऑन 7 एलिमिनेशन मैच में डेनियल ब्रायन के हाथों सबमिशन करने वाले मैच के पहले रैसलर बने।

#1 ब्रे वायट (समरस्लैम 2013)

द वायट फैमिली WWE में सबसे प्रभावशाली टीम्स में से एक रही है। इन्होंने अपना डेब्यू साल 2013 के समर में किया। वहां उन्होंने कई स्टार्स पर हमला किया जिसमें 3MB, जस्टिन गेब्रियल और आर ट्रुथ शामिल थे। जिसके बाद केन ने दखल देकर ब्रे वायट को रिंग ऑफ फायर मैच के लिए चुनौती दी।

ये ब्रे वायट का पहला मैच था और इसमें किसी तरह से ब्रे वायट ने जीत दर्ज की। मैच के बाद ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने केन पर हमला शुरू कर दिया। ब्रे वायट इसके पहले भी WWE में द नेक्सस की टीम में हस्की हैरिस के गिमिक में काम कर चुके थे लेकिन यहां पर उन्होंने ब्रे वायट के गिमिक में शानदार शुरुआत की।

लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी