इस साल के खत्म होने और ऑफिशियली रैसलमेनिया 35 सीजन के शुरू होने से पहले WWE हमें अंतिम पे-पर-व्यू देने के लिए तैयार है। TLC इवेंट रविवार (भारत में सोमवार की सुबह) की रात को सैन होज़े, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा।
WWE ने मैच कार्ड बनाने के लिए उपयुक्त समय भी दिया और शानदार काम भी किया है। 5 चैंपियनशिप मैचों के अलावा मिक्स्ड मैच चैलेंज का फाइनल भी लड़ा जाना है। काफी सारे शानदार मैच लड़े जाने हैं और यही वजह है कि टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स पीपीवी के पास साल का बेस्ट इवेंट बनने की पूरी क्षमता है।
आइए नजर डालते हैं, उन तीन सबसे बड़ी दिलचस्प चीजों पर जो साल के फाइनल पे-पर-व्यू पर हो सकती है।
#3 लार्स सुलिवन/ शेन मैकमैहन WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन की मदद करें
लार्स सुलिवन के रूप में WWE यूनिवर्स इस साल मेन रोस्टर में धमाकेदार डेब्यू करने की तैयारी में लग गया है। पिछले कुछ हफ्तों में WWE ने कुछ वीडियो पैकेज जारी करते हुए दिखाया है कि लार्स अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभी फिलहाल लार्स सुलिवन को फ्री एजेंट के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है।
वह किस ब्रांड पर जाएंगे, इसको लेकर कुछ बहस हो सकती है। रॉ रोस्टर कंपनी के कुछ बड़े नामों से भरा हुआ है और उनके पास मॉन्स्टर के रूप में स्ट्रोमैन शानदार काम कर रहे हैं तो उन्हें एक और मॉन्स्टर की जरूरत नहीं है। उनका स्मैकडाउन पर जाना सही निर्णय कहा जा सकता है।
हालांकि शो में वह किस जगह सही फिट बैठेंगे, यह भी बड़ा सवाल है। उनके लिए जो सबसे अच्छी बुकिंग है, वो यह है कि वह एजे स्टाइल्स को बुरी तरह हराएं और डेनियल ब्रायन के अच्छे साथी बनें।
ब्रायन का साथी बनकर वह आग में पेट्रोल डालने का काम कर सकते हैं। सुलिवन वह मॉन्स्टर हैं, जिसकी स्मैकडाउन को बहुत ज़्यादा जरूरत है।
Get WWE News in Hindi Here