WWE Legends Denied Becoming Champions: WWE में चैंपियनशिप जीतना ही हर रेसलर का सपना होता है। ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके नाम कई सारे टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है, जबकि वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने कई बार चैंपियनशिप जीतने के मौके और प्रस्ताव को ठुकरा दिया। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) हों, या फिर ब्रेट हार्ट (Bret Hart), द रॉक हों या फिर द अंडरटेकर, इन सबने अपने करियर में एक पड़ाव पर आकर चैंपियनशिप जीतने से मना कर दिया था। आइए आपको बताते हैं उन तीन दिग्गज के बारे में जिन्होंने WWE में चैंपियनशिप जीतने से इंकार करके चौंका दिया था।
#3 अंडरटेकर ने WWE चैंपियनशिप जीतने से मना कर दिया था
द अंडरटेकर ऐसे हैं, जिनका नाम सुनकर ही लोगों को डर लग जाता है। उनको अगर कभी चैंपियनशिप जीतने का सुझाव दिया जाए, तो चैंपियन खुद ही टाइटल छोड़ने का प्रस्ताव रख सकता है। टेकर ने इससे उलट 2004 में तब WWE चैंपियनशिप जीतने के सुझाव को नकार दिया था, जब एडी गुरेरो चैंपियन थे और कई लोग कंपनी छोड़ रहे थे।
उस समय टेकर अपने नए किरदार से डेडमैन वाले कैरेक्टर में वापसी कर रहे थे। वह नहीं चाहते थे कि कोई चैंपियनशिप उनके रास्ते का टॉम्बस्टोन बने। जब उन्हें यह आइडिया दिया गया, तो उन्होंने उसको ही रेस्ट इन पीस का सफर तय करा दिया था। टेकर ने चैंपियन बनने से इंकार करके चौंका दिया था।
#2 ब्रेट हार्ट ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के सुझाव को मना कर दिया था
1997 में मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब से पहले ब्रेट हार्ट को यह सुझाव दिया गया था कि वह द रॉक को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत लें। उन्होंने इस सुझाव से इंकार कर दिया। ब्रेट ने अपनी किताब Hitman: My Real Life in the Cartoon World of Wrestling में बताया कि कैसे ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स यह चाहते थे कि ब्रेट Raw में रॉक को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएं।
हार्ट के दिल को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने मना करते हुए यह सोचा कि अगर इस समय पीपल्स चैंपियन हार जाते हैं, तो उससे रॉक के मोमेंटम को नुकसान होगा। उन्हें लगा कि कंपनी में रॉक के एक बड़ा सुपरस्टार बनने की राह में मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
#1 द रॉक ने एक WWE चैंपियनशिप रन के लिए मना कर दिया था
द रॉक को ही सिर्फ लोगों ने मदद की हो, ऐसा नहीं है क्योंकि पीपल्स चैंपियन ने भी लोगों की सहायता करने के प्रयास में WWE चैंपियनशिप जीतने तक के सपने और विचार को छोड़ा है। WWE WrestleMania 21 में उनको JBL के खिलाफ बुक करना चाहती थी। उनका प्रयास था कि रॉक चैंपियन को हराकर टाइटल अपने नाम कर लें।
द मोस्ट इलेक्ट्रिफाइंग मैन इन स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ने अपनी वापसी के लिए कई आइडिया दिए लेकिन कंपनी बस यह WrestleMania 21 मैच चाहती थी, जो कभी नहीं हुआ। इसके चलते JBL और जॉन सीना के बीच WrestleMania 21 में एक मैच हुआ, जहां जीतकर सीनेशन लीडर ने पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।