3 दिग्गज विमेंस WWE Superstars जिन्हें John Cena डेट कर चुके हैं

जॉन सीना कई स्टार्स को डेट कर चुके हैं
जॉन सीना कुछ स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो अब प्रो-रेसलर से एक ग्लोबल सुपरस्टार भी बन गए हैं। वो WWE में पार्ट-टाइम स्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं। वो इस समय कई फिल्मों और शोज़ का हिस्सा बन रहे हैं। जॉन सीना मैरिड हैं और अपनी लाइफ को काफी ज्यादा प्राइवेट रखते हैं।

बता दें कि जॉन सीना ने शे शारियटज़देह से शादी की है। इन दोनों की मुलाकात साल 2019 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। उन्होंने 2020 में शादी की थी। जॉन सीना ने अपनी लव स्टोरी को लेकर कोई बात नहीं की है। WWE के रहते हुए जॉन सीना ने कई स्टार्स को डेट किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें जॉन सीना ने डेट किया है।

3- John Cena और Nikki Bella WWE के सबसे फेमस कपल थे

John Cena was a complete MENACE for this omg 😭😂😩 https://t.co/rykCdovBTO

जॉन सीना और निकी बैला WWE के सबसे फेमस कपल थे। इन दोनों ने 2012 में डेटिंग करना शुरू किया था। इससे पहले वो दोस्त थे। ये दोनों ही WWE के पावर कपल के रूप में जाने जाते थे। फैंस को उम्मीद थी कि ये दोनों ही स्टार्स जल्द ही शादी कर लेंगे। वो Total Divas शो में भी साथ नज़र आए थे।

इस शो में आने के बाद ही दोनों स्टार्स की रिलेशनशिप लोगों के सामने और ज्यादा आई। इस दौरान उन्हें फैंस लाइव टीवी पर देख रहे थे। इस शो में इन दोनों ही स्टार्स के बीच काफी ज्यादा लड़ाई भी होती थी क्योंकि जॉन सीना शादी नहीं करना चाहते थे और अपना परिवार शुरू नहीं करना चाहते थे। बाद में सीना और निकी दोनों अलग हो गए।

2- मिकी जेम्स को भी डेट कर चुके हैं जॉन सीना

@WWE Never give up john cena👌🏻 https://t.co/csvmFsOhEE

पूर्व विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स और जॉन सीना भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। हालांकि, उनके इस रिलेशनशिप को लेकर बैकस्टेज कुछ अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं आई थी। इन दोनों ही स्टार्स ने 2007 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। ये दोनों 2008 में लाइव टीवी पर भी कपल के रूप में दिखे थे।

बाद में दोनों अलग हो गए थे। पूर्व WWE सुपरस्टार कैनी डिक्स्ट्रा, जो स्पिरिट स्क्वाड में थे, उन्होंने कहा था कि मिकी जेम्स ने जॉन सीना की वजह से ही उन्हें छोड़ा था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि जॉन सीना की वजह से ही उन्हें रिलीज किया गया था।

1- जॉन सीना और विक्टोरिया भी रिलेशनशिप में रहे हैं

Victoria & John Cena. Exclusive photo of VictoriaWWEFans @REALLiSAMARiE @JohnCena https://t.co/5QbkyNXP6k

जॉन सीना का WWE के साथ सफर 2000 में OVW से शुरू हुआ था। 2002 में मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले वो यहीं परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात पूर्व WWE स्टार विक्टोरिया से हुई थी। कई फैंस का मानना है कि पूर्व विमेंस चैंपियन ने अपनी पति को धोखा दिया था और वो जॉन सीना की रोड गर्लफ्रेंड थीं।

पूर्व WWE स्टार विक्टोरिया ने इसे साफ करते हुए कहा था कि वह सीना की गर्लफ्रेंड नहीं थीं लेकिन उन्होंने 2002 में एक महीने के लिए जॉन सीना को डेट किया था। इस दौरान, वो अपने पति ली वरोन से अलग हो गई थीं, लेकिन वो मैरिड थीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment