3 दिग्गज WWE Superstars जो WrestleMania 39 में मैच लड़ सकते हैं

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना WrestleMania 39 में आ सकते हैं
WWE दिग्गज जॉन सीना WrestleMania 39 में आ सकते हैं

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है। हर साल फैंस WrestleMania का इंतजार करते हैं और इस साल का सबसे बड़ा इवेंट अब करीब है। WrestleMania 39 के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। कुछ टॉप सुपरस्टार्स भी इस शो में लड़ते हुए नज़र आएंगे।

WWE हर साल WrestleMania में दिग्गजों को मैच लड़ने के लिए बुक करता है और इस साल भी यह चीज़ जारी रह सकती है। कुछ पूर्व सुपरस्टार्स बड़े शो में मैच का हिस्सा बनते हुए दिख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में मैच लड़ सकते हैं।

3- WWE दिग्गज लीटा WrestleMania 39 में लड़ सकती हैं

Lita just won her first WWE title in 17 years 🤯 https://t.co/RbLelZJ9lc

लीटा ने कुछ हफ्तों पहले Raw में वापसी की थी और बैकी लिंच का साथ दिया था। बाद में बैकी और लीटा ने बतौर टीम साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया। Raw के आखिरी एपिसोड में दोनों ने विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर लिया। WrestleMania 39 करीब है और ऐसे में शायद ही अब उनसे कंपनी टाइटल लेना चाहेगी।

ऐसे में लीटा और बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप को शो ऑफ द शोज़ में डिफेंड कर सकती हैं। वो डैमेज कंट्रोल या रोंडा राउजी-शेना बैज़लर के खिलाफ टाइटल मैच में नज़र आ सकती हैं। इसके अलावा लीटा को WWE एक 6 विमेन टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल के खिलाफ भी बुक कर सकता है। लीटा किसी तरह बड़े इवेंट में एक्शन में दिखाई दे सकती हैं।

2- जॉन सीना

John Cena is set to return to Monday Night Raw in Boston on March 6th 👋 https://t.co/xbsDHxdioE

जॉन सीना की जल्द ही WWE में वापसी देखने को मिलने वाली है। काफी समय से बताया जा रहा था कि सीना WrestleMania 39 में नज़र आएंगे। अब यह बात लगभग तय नज़र आ रही है क्योंकि सीना को वापसी से पहले ही ऑस्टिन थ्योरी द्वारा धमकी मिल गई है। उनका मैच काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था।

ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना को कंफ्रंट करने की बात भी कही है। ऐसे में उम्मीद है कि सीना WrestleMania में मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के खिलाफ इन-रिंग में एक्शन में नज़र आएंगे। यह काफी बड़ी बात है क्योंकि पिछले कुछ सालों से वो ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में मैच नहीं लड़ रहे हैं।

1- ट्रिश स्ट्रेटस

ट्रिश स्ट्रेटस ने Raw के आखिरी एपिसोड में लीटा और बैकी लिंच को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में मदद की। उन्होंने आकर बेली पर हमला किया था और ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि बेली के खिलाफ ट्रिश का WrestleMania 39 में सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। WWE के पास ट्रिश को अलग तरह से बुक करने का मौका भी है।

अगर ट्रिश अकेले लड़ने में सक्षम नहीं हैं, तो WWE उन्हें बैकी लिंच और लीटा के साथ टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल के खिलाफ 6 विमेन टैग टीम मैच में बुक कर सकता है। यह बात लगभग तय नज़र आ रही है कि ट्रिश भी WrestleMania 39 में किसी बड़े मैच का हिस्सा बनेंगी। यह उनका SummerSlam 2019 के बाद पहला मैच होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment