WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का आयोजन सालों से होते आ रहा है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैच देखने को मिलते हैं। साथ ही दिग्गज सुपरस्टार्स को कंपनी में अपने योगदान के लिए हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) क्लास में शामिल किया जाता है। हर साल कई रेसलर्स इसका हिस्सा बनते हैं।अमूमन सुपरस्टार्स अपने करियर के अंत में इस सम्मान को हासिल करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी दिग्गज रहे हैं, जिन्होंने Hall of Fame में शामिल होने के बाद भी रेसलिंग जारी रखी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने Hall of Fame का खिताब हासिल करने के बाद भी रेसलिंग जारी रखी।3- WWE दिग्गज Kurt Angle View this post on Instagram Instagram Postकर्ट एंगल को WWE इतिहास के सबसे शानदार टेक्निकल रेसलर्स में गिना जाता है और उन्होंने हमेशा ही अपने मैचों द्वारा फैंस का दिल जीता है। एंगल 2006 में WWE छोड़कर चले गए थे और फिर उन्होंने 2017 में वापसी की। उन्हें उस समय Hall of Fame क्लास में इंडक्ट किया गया था।एंगल को इसके बाद Raw का जनरल मैनेजर बनाया गया और वो लगातार टीवी पर आने लगे। फैंस को लगा था कि वो इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो गए हैं लेकिन उन्होंने बाद में रेसलिंग करना भी शुरू किया। वो कई सारे बड़े स्टार्स के खिलाफ एक्शन में नज़र आने लगे और WrestleMania 35 में आखिर वो रिटायर हो गए। एंगल ने रिटायरमेंट के बावजूद भी कई बार रिंग में वापसी करने की इच्छा जताई है। देखना होगा कि वो फिर से फैंस को रिंग में आकर खुश करते हैं या नहीं। 2- ऐज View this post on Instagram Instagram Postऐज को 2011 में अचानक गहरी चोट लगने के कारण रेसलिंग से दूर होना पड़ा और उन्होंने मजबूरन रिटायरमेंट ली थी। फैंस को लगा था कि उनका कभी रिंग में रिटर्न नहीं होगा और WWE ने Hall of Fame 2012 में ऐज को शामिल करके उनका सम्मान किया। सालों तक रेसलिंग से वो दूर रहे।2020 के Royal Rumble मैच के दौरान दिग्गज की रिंग में वापसी हुई और इसके बाद से वो लगातार एक्शन में नज़र आ रहे हैं। Hall of Famer होने के बावजूद ऐज का रिंग में प्रदर्शन देखने लायक रहा है। अभी भी वो कई शानदार मैच देने का दम रखते हैं। उनके रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच जरूर फैंस को याद होंगे।1- गोल्डबर्ग View this post on Instagram Instagram Postगोल्डबर्ग को WWE इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में गिना जाता है। इस दिग्गज सुपरस्टार ने 2004 में WWE को अलविदा कहा था और वो 2016 में वापस आए थे। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन में काम किया था और लगा था कि वो थोड़े मैचों के लिए वापस आए हैं।WWE ने उन्हें 2018 में Hall of Fame में शामिल किया और यहां फैंस को लगा था कि दिग्गज का रेसलिंग करियर खत्म हो गया है। हालांकि, गोल्डबर्ग ने इसके बाद भी रेसलिंग जारी रखी और कुछ मैच लड़े। उनका आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ आया था। अभी भी वो रिटायर नहीं हुए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।