Legend Who Should Not Win Royal Rumble Match 2025: WWE Royal Rumble 2025 को लेकर हलचल तेज हो गई है। शो में होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। कई सुपरस्टार्स इस बार जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। आए दिन किसी ने किसी का नाम रिपोर्ट में सामने आ रहा है। वैसे हमेशा इस मुकाबले के द्वारा किसी स्टार को पुश दिया जाता है क्योंकि उसे WrestleMania का मेन इवेंट करने का मौका मिलता है। कई बार WWE द्वारा कुछ ऐसे रेसलर्स को जीत दिला दी जाती है, जिसका कोई महत्व नहीं रहता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जिन्हें 2025 का WWE Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए।
#3 द रॉक को नहीं जीतना चाहिए अगले साल का मेंस WWE Royal Rumble मैच
WWE में फैंस द रॉक का मैच रोमन रेंस या कोडी रोड्स के खिलाफ देखना चाहते हैं। आप सभी जानते हैं कि इन दोनों मैचों के लिए रॉक को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे मौके हैं जहां पर वो इनके खिलाफ अपनी राइवलरी शुरू कर सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उनका रंंबल मैच जीतना नहीं बनता है।
दूसरा कारण ये है कि रॉक एक्टिव रेसलर के रूप में काम नहीं करते हैं। उनका शेड्यूल पार्ट टाइम ही रहता है। उनकी जगह किसी युवा स्टार को मौका दिया जाएगा तो बेहतर रहेगा। ऐसा करने से कंपनी को एक फ्यूचर सुपरस्टार भी मिल सकता है।
#2 ब्लडलाइन स्टोरी के चलते रोमन रेंस को मेंस WWE Royal Rumble मैच का विजेता नहीं बनना चाहिए
ब्लडलाइन की स्टोरी मौजूदा समय में काफी तगड़ी चल रही है। रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और उनके साथियों को हाइप करने की कोई जरूरत नहीं है। रेंस अगर अगले साल रॉयल रंबल मैच जीत गए तो कहीं ना कहीं उससे ब्लडलाइन की कहानी प्रभावित हो सकती है।
WWE ने पिछले कुछ सालों में ब्लडलाइन की कहानी को रोमांचक बनाने के लिए काफी मेहनत की है। रोमन अगर अलग दिशा में चले गए तो फिर इस पर पानी फिर सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो रेंस को रंबल मैच जीतने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए।
#1 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की जीत से कोई फायदा नहीं है
पिछले महीने रैंडी ऑर्टन के ऊपर केविन ओवेंस ने खतरनाक अटैक किया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनकी ओवेंस के साथ अभी राइवलरी अधूरी है। वो वापसी के बाद केविन से बदला जरूर लेंगे। केविन इस समय कोडी रोड्स के साथ फ्यूड में हैं। द वाइपर इनकी कहानी में आराम से फिट बैठ सकते हैं।
ऑर्टन अगर अगले साल का रॉयल रंबल मैच जीत जाते हैं तो फिर केविन ओवेंस के साथ उनकी राइवलरी का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। एक तरह से कहा जाए तो पूरी दिशा ही पलट जाएगी। दूसरी बात ये भी है कि रैंडी का पहले ही बहुत बड़ा नाम है और उन्हें इस मुकाबले में जीत हासिल करने की कोई जरूरत नहीं है। वो अब अन्य स्टार्स को पुश देने का काम करेंगे तो अच्छा रहेगा।