ट्रिपल एच से लड़ाई के करीब थे
डैनियल ब्रायन एक बार कंपनी के सीओओ ट्रिपल एच से भिड़ने वाले थे, लेकिन आखिर में वह रुक गए। हुआ यूं कि ट्रिपल एच ने ब्रायन के रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चल रहे मैच को रोक दिया जिसमें ब्रायन को चोट से लगने के पहले जीत हासिल करनी थी। डैनियल ब्रायन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि इस समय मैं बहुत गुस्से में था, मैं चिल्लाया कि यह सब क्या है, इस पर ट्रिपल एच नें मुझे शांत रहने की सलाह दी। ट्रिपल एच हेडसेट पर डाक्टर से बात कर रहे थे और मैच को रोकने के लिए कह रहे थे। इस पर मैने ट्रिपल एच से कहा कि आपको शांत रहने की जरुरत है। हम दोनों के ऐसे चेहरे थे जैसे हम अभी लड़ने के लिए तैयार थे।
Edited by Staff Editor