WWE के साल के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 27 जनवरी (भारत में 28) को होने वाले इस पीपीवी में फैंस को कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला 30 मेंस रॉयल रंबल मुकाबला होगा।
इस मुकाबले को जीतने वाले सुपरस्टार की सीधे रैसलमेनिया में एंट्री होती है, जहां सुपरस्टार को टाइटल के लिए मुकाबला करने का मौका मिलता है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि रॉयल रंबल मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और हर सुपरस्टार एक-एक कर रिंग में एंट्री करता है।
रॉयल रंबल में नंबर 1,2,19,22,23,28,29 पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स ने दो बार मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं 3,5,8,13,14,18,25 नंबर पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स ने एक बार मुकाबले में जीत हासिल की है। इसके अलावा नंबर 4, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 15, 16, 17, 20, 21, 26 पर एंटी करने वाले सुपरस्टार्स अभी तक एक बार भी मुकाबला नहीं जीत पाएं हैं।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 लकी नंबर पर जिनपर एंट्री कर सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा खिताब जीते।
नोट: हमने इस लिस्ट में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच को शामिल नहीं किया है।
एंट्री नंबर 24 से 3 बार जीते सुपरस्टार्स
रॉयल रंबल मैच में 24वें नंबर पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स ने 3 बार मुकाबले में जीत हासिल की है। साल 1991 में हुए रॉयल रंबल मैच में हल्क होगन ने 24वें नंबर पर एंट्री करते हुए मुकाबले में जीत हासिल की।
वहीं साल 1998 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने भी 24 नंबर पर एंट्री करते हुए रॉयल रंबल मुकाबला अपने नाम किया। साल 2000 में एक बार फिर ऐसा मौका आया जब 24वें नंबर पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार द रॉक ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।
Get WWE News in Hindi Here
एंट्री नंबर 30 से 3 बार जीते सुपरस्टार्स
एंट्री नंबर 24 की ही तरह एंट्री नंबर 30 भी WWE सुपरस्टार्स के लिए काफी लकी है। रॉयल रंबल मैचों में 3 बार ऐसे मौके आएं हैं जब 30वें नंबर पर एंटी करने वाले सुपरस्टार्स ने 3 बार जीत हासिल की है। साल 2007 में 30वें नंबर पर एंट्री करते हुए WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी।
वहीं उसके अगले साल 2008 में जॉन सीना ने भी 30वें नंबर पर एंट्री इस मुकाबले को जीता था। इसके 8 साल बाद साल 2016 में ट्रिपल एच ने 30वें नंबर पर एंट्री इस मुकाबले को अपने नाम किया।
एंट्री नंबर 27 से 4 बार जीते सुपरस्टार्स
रॉयल रंबल मैच में अभी तक एंट्री करने के लिए सबसे लकी नंबर 27 है। 27वें नंबर पर एंट्री करते हुए 4 बार ऐसे मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स ने जीत हासिल की है। साल 1989 में बिग जॉन स्टड ने 27वें एंट्री करते हुए मुकाबला जीता।
तो वहीं योकोजुना ने 1993 में, ब्रेट हार्ट ने 1994 में और स्टीव ऑस्टिन ने साल 2001 में 27वें नंबर पर एंट्री कर रॉयल रंबल मुकाबले में जीत हासिल की। आपको बता दें कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अपने करियर में 3 बार रंबल मुकाबले जीते।