3 बड़े मुकाबले जिन्हें WrestleMania 35 से पहले जरूर होना चाहिए

पिछले कुछ सालों में WWE ने कई शानदार फिउड दी है जिसके बाद फैंस की उम्मीदे उनसे लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि फैंस कुछ फिउड नहीं देखना चाहते हैं लेकिन WWE उन फिउड्स को फिर भी बुक कर देता है। उदाहरण के तौर पर ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस के मुकाबले को फैंस कई बार देख चुके हैं ऐसे में फिर से वह उनका नहीं देखना चाहते हैं। वर्तमान में WWE में कुछ फिउड्स ऐसी हैं जिन्हें शायद कंपनी आगे बढ़ा रही है या फिर हो सकता है कंपनी उन फिउड्स को रैसलमेनिया 35 में ले जाए लेकिन 3 ऐसी फिउड्स ऐसी है जिन्हें रैसलमेनिया 35 से पहले होने की जरूरत है। आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 फिउड्स पर जिन्हें रैसलमेनिया 35 से पहले होने की जरूरत है।

रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स इससे पहले एक दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन सिंगल्स के रूप में उनकी फिउड लंबे समय तक नहीं चली। वर्तमान में रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव पर हील के रूप में नज़र आ रहे हैं और WWE के लिए यह परफेक्ट समय है कि वह रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच प्रोग्राम बुक करे। दोनों ही सुपरस्टार रिंग में काफी शानदार है। उनकी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगर यह मुकाबला हुआ तो निश्चित रूप से यह एक ड्रीम मुकाबला होगा। एजे स्टाइल्स समोआ जो के खिलाफ टाइटल को बचाने में सक्षम हैं ऐसे में अगर WWE एजे स्टाइल्स के लिए अगले प्रतिद्वंदी के रूप में चुनता है तो इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

डेनियल ब्रायन बनाम शिंस्के नाकामुरा

youtube-cover

इस साल के शुरूआत में डेनियल ब्रायन और शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एअर होने के बाद एक डॉर्क मैच में शामिल हुए थे। यह पहला मौका था जब दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE रिंग में मुकाबला हुआ हो। निश्चित रूप से यह डार्क मैच था जिससे शायद फैंस को इसमें पूरा मजा नहीं आया होगा। लेकिन WWE को चाहिए कि वह डेनियल ब्रायन बनाम शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला बुक करें, भले ही इसमें किसी टाइटल को शामिल ना करें। इसके अलावा अगर अगर हमें एक लंबी स्टोरीलाइन के बाद नाकामुरा बनाम डेनियल ब्रायन की मेन इवेंट फिउड देखने को मिलती है तो इससे शानदार कुछ नहीं हो सकता है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम अंडरटेकर

Enter caption

स्ट्रोमैन ने कुछ साल पहले जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तभी से स्ट्रोमैन बनाम अंडरटेकर के बीच मुकाबले की चर्चा शुरू हो गई थी। दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ रिंग जरूर शेयर कि लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कभी भी वन-ऑन-वन मुकाबला नहीं हुआ। निश्चित रूप से अगर ये मुकाबला होता है तो यह WWE के अब तक के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक मुकाबला होगा। लेकिन अगर WWE इस मुकाबले को बुक करता है तो उसे यह ध्यान रखना होगा कि इस मुकाबले में बिग मूव्स देखने को मिले क्योंकि फैंस भी जानते हैं कि यह मुकाबला 5 मिनट से ज्यादा से के लिए शायद ही बुक किया जाए। अगर ये मुकाबला रैसलमेनिया में बुक किया जाता है तो इसमें स्ट्रोमैन के हाथों अंडरटेकर को पहली और इस इवेंट की तीसरी हार का सामना करना पड़ सकता है। लेखक: आरून एच, अनुवादक: अंकित कुमार