ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम अंडरटेकर
स्ट्रोमैन ने कुछ साल पहले जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तभी से स्ट्रोमैन बनाम अंडरटेकर के बीच मुकाबले की चर्चा शुरू हो गई थी। दोनों सुपरस्टार्स ने एक साथ रिंग जरूर शेयर कि लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कभी भी वन-ऑन-वन मुकाबला नहीं हुआ। निश्चित रूप से अगर ये मुकाबला होता है तो यह WWE के अब तक के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक मुकाबला होगा। लेकिन अगर WWE इस मुकाबले को बुक करता है तो उसे यह ध्यान रखना होगा कि इस मुकाबले में बिग मूव्स देखने को मिले क्योंकि फैंस भी जानते हैं कि यह मुकाबला 5 मिनट से ज्यादा से के लिए शायद ही बुक किया जाए। अगर ये मुकाबला रैसलमेनिया में बुक किया जाता है तो इसमें स्ट्रोमैन के हाथों अंडरटेकर को पहली और इस इवेंट की तीसरी हार का सामना करना पड़ सकता है। लेखक: आरून एच, अनुवादक: अंकित कुमार