2) जॉन सीना
रैसलमेनिया से जॉन सीना की ढ़ेरों यादें जुड़ी हुई हैं। लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ उलट हैं। सच तो यह है कि जॉन सीना की वापसी लगातार गलत समय पर कराई गयी।
वे रैंडी ऑर्टन नहीं हैं, जो वो महीनों महीनों के अंतराल के बाद भी खुद को बड़े मैचों से जोड़े हुए हैं। जॉन सीना, अपने आप में एक बहुत बड़ा नाम है, जिसे कम से कम एक स्टोरीलाइन का हिस्सा तो होना ही चाहिए। क्योंकि एक गलत कदम और जॉन सीना के पूरे करियर पर दाग लग जायेगा।
अब न तो उन्हें स्मैकडाउन की और ना ही रॉ की किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जा सकता है। क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन, दोनों में ही सीट भर चुकी हैं।
इन्हीं कुछ कारणों की वजह से जॉन सीना की वापसी व्यर्थ जा सकती है। जो न तो WWE के लिए और ना ही जॉन सीना के लिए अच्छा साबित होगा।
Edited by Ankit