#4 सफल नहीं हुए: स्टीव ब्लैकमैन
1988 के दौर में इन्हें कंपनी के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन ये कुछ खास धमाल नहीं कर सके। इसके बाद इन्हें मलेरिया हो गया और उससे उबरने में इन्हें दो साल का वक्त लगा। एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि ये शायद ना बच पाएं लेकिन ये बच गए और उसके बाद इन्होंने ताइक्वांडो सीखा।
इनका मकसद था अपने फैंस को इम्प्रेस करना लेकिन ये उसमें कामयाब नहीं हो पाए। इसकी वजह से इनका करियर और काम बेहद कम लोगों को ही याद होगा। ये ऐल स्नो के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम करते थे और इसके अलावा हार्डकोर टाइटल के साथ इनके समय को लोग जानते हैं।
#3 सफल हो जाते: जैकी चैन
जैकी चैन ने शुरुआत में ब्रूस ली के स्टंट डबल के तौर पर काम किया और उनकी मौत के बाद इन्होंने अपना करियर बनाया जो बेहद बड़ा है। इनका नाम इसलिए भी बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि ये अपने सभी स्टंट खुद करते हैं और इस दौरान इन्हें कई बार बेहद गहरी चोट भी लगी हैं।
जैकी का किरदार, उनका हुनर और उनकी पर्सनालिटी को अगर एक साथ रखा जाए तो ये किसी भी दिन WWE में एक बड़ा नाम बन सकते थे। इनके लिए एक्शन करना बेहद आसान है और ये बात इन्हें सबसे अलग और बेहतर बनाती है। रेसलिंग के फैंस और खुद रेसलर्स भी इन्हें बेहद सम्मान के साथ देखते हैं।