3 मार्शल आर्टिस्ट जो WWE में सफल होते और 2 जो सफल नहीं हुए

मार्शल आर्टिस्ट जो WWE में सफल होते और जो सफल नहीं होते
मार्शल आर्टिस्ट जो WWE में सफल होते और जो सफल नहीं होते

#2 सफल नहीं हुए: कैन शैमरॉक

youtube-cover

कैन शैमरॉक का इस्तेमाल WWE ने सही से नहीं किया जिसकी वजह से वो कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए। हुनर और कद एवं काठी के बावजूद कैन शैमरॉक को WWE ने महज कुछ ही पलों के लिए रखा था। इसको कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उनके पास एक अच्छा टैलेंट था।

UFC आज एक बड़ा नाम है लेकिन वो दिन भी थे जब ये इतना बड़ा नाम नहीं था और उसके कारण कैन शैमरॉक की अच्छी कमाई नहीं हो रही थी। इस कमाई के लिए उन्होंने WWE के साथ साइन किया लेकिन उससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ क्योंकि उनके हुनर का सही से इस्तेमाल नहीं हुआ।

#1 सफल हो जाते: ब्रूस ली

ब्रूस ली
ब्रूस ली

ब्रूस ली ने अपने करियर में कभी WWE के साथ काम नहीं किया और उन्हें शुरूआती दिनों में एक टीवी सीरीज के लिए अमरीका बुलाया गया था। इसमें वो एक किरदार करने वाले थे लेकिन उस समय चल रहे जातिवाद के कारण ब्रूस ली से वो किरदार छीन लिया गया था जो एक परेशानी का सबब है।

इनकी एक फिल्म एंटर द ड्रैगन ने दुनियाभर में इन्हें प्रचलित कर दिया लेकिन ये उस कामयाबी को देख नहीं सके और उससे पहले ही दुनिया से चले गए। इनका काम और हुनर इन्हें WWE के लिए एकदम सही रेसलर बनाता था पर ये कभी कंपनी के साथ काम नहीं कर सके और ये एक दुखद बात है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now