रैसलमेनिया 33 से पहले फास्टलेन आखिरी पीपीवी होगा। WWE ने इस हफ्ते रॉ में पीपीवी में तीन मुकाबलों को बुक किया। रॉयल रंबल के बाद रॉ में डैब्यू करने वाले समाओ जो ने पूरे रोस्टर में अपना दबदबा बनाए रखा था और सैथ रॉलिंस को चोटिल करने के बाद जो ने अपना ध्यान सैमी जेन के ऊपर लगाया और लगातार दो हफ्तों तक उनके ऊपर हमला किया। इस हफ्ते सिजेरो के खिलाफ मैच के बाद स्टेज के ऊपर जेन ने जो के ऊपर अटैक कर दिया और उसके बाद इन दोनों के मैच को फास्टलेन के लिए बुक भी कर दिया गया। WWE ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी। JUST ANNOUNCED: @iLikeSamiZayn will battle #TheDestroyer @SamoaJoe THIS SUNDAY at #WWEFastlane! #RAW! pic.twitter.com/LuXewiRaDz — WWE (@WWE) 28 February 2017 समाओ का मेन रोस्टर में आने के बाद यह पीपीवी होगा और इसमें वो अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। फास्टलेन पीपीवी में बेली रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफ़ेड करेंगी, लेकिन इस हफ्ते हुए नाया जैक्स और शार्लेट vs साशा बैंक्स vs बेली के मैच के बाद फास्टलेन के लिए एक मैच की और घोषणा हुई और वो थी साशा बैंक्स Vs नाया जैक्स।आपको बता दें कि यह दोनों रॉयल रंबल में भी आमने सामने आए थे, जहां नाया ने साशा को एकतरफा मैच में हरा दिया था। THIS SUNDAY: #TheBoss@SashaBanksWWE will have to go one-on-one with the woman who claims to have BROKEN her, @NiaJaxWWE! #WWEFastlane#RAWpic.twitter.com/eqnDkEcnGC — WWE (@WWE) 28 February 2017 फास्टलेन पीपीवी में क्रूजरवेट डिवीजन के दो मैच देखने को मिलेंगे। जहां एक तरफ नेविल क्रूजरवेट टाइटल को जैक गैलेहर के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे, तो उसके अलावा रिच स्वान और टोकजाना का मैच नेओम डार और ब्रायन केंड्रिक के साथ बुक किया गया। THIS SUNDAY: @GottaGetSwann & @TozawaAkira take on @mrbriankendrick and @NoamDar on #WWEFastlane Kickoff! #RAW #205Live pic.twitter.com/jovrxnsqsc — WWE (@WWE) 28 February 2017 फास्टलेन पीपीवी के लिए आधिकारिक मैच कार्ड है: केविन ओवंस (चैम्पियन) Vs गोल्डबर्ग : यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन बेली (चैम्पियन) Vs शार्लेट फ्लेयर: रॉ विमेन्स चैम्पियनशिप समाओ जो Vs सैमी जेन एंजो और कैस Vs द क्लब(चैम्पियन): रॉ टैग टीम चैंपियनशिप साशा बैंक्स Vs नाया जैक्स नेविल(चैम्पियन) Vs जैक गैलेहर : क्रूजरवेट टाइटल नेओम डार और ब्रायन केंड्रिक Vs रिच स्वान और टोकजाना