WWE का समरस्लैम पे-पर-व्यू 19 अगस्त 2018 को बार्कलेज सेंटर, ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होने वाला है। यह समरस्लैम का 31वां संस्करण होगा। समरस्लैम के लिए अब तक कुल 11 मुकाबले बुक किए जा चुके हैं और आने वाले एपिसोड में कुछ और मुकाबले शामिल हो सकते हैं। अफवाहों के अनुसार रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला इस पे-पर-व्यू को हैडलाइन करेगा। यह मुकाबला ब्रॉक लैसनर का आखिरी मुकाबला हो सकता है जिसके बाद वह UFC में चले जाएंगे लेकिन सिर्फ यही मुकाबला नहीं है जो कि इस इवेंट को हैडलाइन करने के लायक है। आइए जानते हैं ऐसे 3 मुकाबलों के बारे में जो लैसनर बनाम रेंस के जगह समरस्लैम को हैडलाइन कर सकते हैं।
#3 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़
डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ की दुश्मनी काफी लंबे समय से दिखाई जा रही है। इन दोनों की दुश्मनी में वो काबिलियत है कि यह WWE की सबसे शानदार दुश्मनी बन जाये। द मिज़ NXT के दिनों में डेनियल ब्रायन के मेंटर भी थे। ब्रायन ने अगस्त 26, 2016 के टॉकिंग स्मैक में यह कहा है कि उन्हें द मिज़ के रैसलिंग करने का तरीका पसंद नहीं आता है। यहीं से इन दोनों की दुश्मनी शुरू हो गयी। उस समय ब्रायन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर थे और उन्हें WWE के डॉक्टर्स ने लड़ने के लिए क्लियर नहीं किया था। अब वह रिंग में वापस आ चुके और इनका मैच मिज़ के साथ समरस्लैम में होगा। दोनो क्राउड के पसंदीदा हैं और शो का अंत इस मैच से कराना बुरा नहीं होगा।
#2 रोंडा राउजी बनाम एलेक्सा ब्लिस
रोंडा राउजी ने अपना डेब्यू रैसलमेनिया 31 में किया था। स्टैफनी से थप्पड़ खाने के बाद द रॉक इन्हें रिंग के अंदर लेकर आए थे ताकि यह दोनों मिलकर स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को सबक सिखा सकें। उसके बाद से ही WWE फैंस रिंग के अंदर इनका मैच देखना चाहते थे। आखिरकार रैसलमेनिया 34 में इन्होंने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के खिलाफ एक मिक्स्ड टैग टीम मैच दिया। बाद में राउजी को रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए इन्हें एक मौका दिया गया जहां पर एलेक्सा ब्लिस के कारण वह चैंपियन नहीं बन सकीं। अब इन दोनों का सामना समरस्लैम में होगा और अबतक इनकी दुश्मनी अच्छी चल रही है। इस साल WWE का पहला विमेंस पीपीवी भी होने वाला है और समरस्लैम को इनके मैच के साथ खत्म कराना WWE के लिए अच्छा हो सकता है।
#1 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
एजे स्टाइल्स 276 दिनों से WWE चैंपियन हैं और इस बार वह समरस्लैम में अपने टाइटल को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रिंग के बाहर स्टाइल्स और जो एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। वह TNA के दिनों में एक साथ काम करते थे और रिंग के अंदर इन दोनों की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी थी। दोनों असल जिंदगी में काफी करीबी दोस्त भी हैं। जब से दोनों सुपरस्टार्स ने WWE को साइन किया है, फैंस इस ड्रीम मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों रैसलर दिन के अंदर काफी अच्छा काम करते हैं और इनकी माइक स्किल्स भी अच्छी है।दोनों फेस और हील का किरदार अच्छे से निभा सकते हैं। इस कारण यह मैच समरस्लैम 2018 को हैडलाइन कर सकता है। लेखक- प्रतीक चित्रे अनुवादक- आरती शर्मा