#2 रोंडा राउजी बनाम एलेक्सा ब्लिस
रोंडा राउजी ने अपना डेब्यू रैसलमेनिया 31 में किया था। स्टैफनी से थप्पड़ खाने के बाद द रॉक इन्हें रिंग के अंदर लेकर आए थे ताकि यह दोनों मिलकर स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को सबक सिखा सकें। उसके बाद से ही WWE फैंस रिंग के अंदर इनका मैच देखना चाहते थे। आखिरकार रैसलमेनिया 34 में इन्होंने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के खिलाफ एक मिक्स्ड टैग टीम मैच दिया। बाद में राउजी को रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए इन्हें एक मौका दिया गया जहां पर एलेक्सा ब्लिस के कारण वह चैंपियन नहीं बन सकीं। अब इन दोनों का सामना समरस्लैम में होगा और अबतक इनकी दुश्मनी अच्छी चल रही है। इस साल WWE का पहला विमेंस पीपीवी भी होने वाला है और समरस्लैम को इनके मैच के साथ खत्म कराना WWE के लिए अच्छा हो सकता है।